विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

आम्रपाली दुबे ने इंटरनेट पर मचाया तूफान, 1 करोड़ बार देखा गया 'निरहुआ चलल लंदन' के ट्रेलर

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के मशहूर एक्टर व 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' (Nirahua) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी.

आम्रपाली दुबे ने इंटरनेट पर मचाया तूफान, 1 करोड़ बार देखा गया 'निरहुआ चलल लंदन' के ट्रेलर
'निरहुआ चलल लंदन' में निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के मशहूर एक्टर व 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' (Nirahua) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण सोनू खत्री ने किया है और इसके निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है.

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन 'नानी' अली असगर का बेटा हुआ दुखी, बोला- 'स्कूल के दोस्त मुझे..'

सोनू खत्री ने बुधवार को कहा, " 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) देसी स्टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. यह एक शानदार 'लव स्टोरी' वाली पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की परिपक्वता भी देखने को मिलेगी." उन्होंने कहा कि फिल्म में सात रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन में हुई है. फिल्म मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

कैटरीना कैफ ने खोला राज, सलमान खान की फिल्म 'भारत' साइन करने की बताई वजह

देखें ट्रेलर-

 

इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है, जबकि फिल्म में संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) जब भी साथ आती है तो बॉक्स ऑफिस से लेकर यूट्यूब तक पर हंगामा मच जाता है. आम्रपाली को तो यूट्यूब क्वीन तक कहा जाता है. यही नहीं, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का ही राज है. 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' और 'निरहुआ रिक्शावाला 2' सीरीज यूट्यूब (YouTube) पर सुपरहिट है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com