भारत ने बीते दिन न्यूजीलैंड (Newzealand) को 7 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है, साथ ही न्यूजीलैंड का भी सूपड़ा साफ कर दिया. टीम इंडिया (India) को मिली इस जीत पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत पर खुशी जाहिर की है. अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट से टीम इंडिया की फोटो भी शेयर की और लिखा कि टी-20 में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ.
सारा अली खान ने कराया फोटोशूट, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस...देखें Photos
T 3429 - AND .. the clean sweep of NZ in the T20 Cricket vs INDIA .. what a game the 5th one .. INDIA B team whacked theNZealanders .. CONGRATULATIONS INDIAINDIAINDIAINDIA .. THIS IS HISTORIC ..!! pic.twitter.com/ti1KcmMtjG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा, "टी-20 में न्यूजीलैंड का भारत (IND Vs NZ) के साथ हुए मुकाबले में सूपड़ा साफ. यह 5वां टी20 क्या खेल था. भारत की बी टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. भारत को ढेर सारी बधाइयां. यह ऐतिहासिक है." बता दें कि बीते दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था और उसकी शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन कीवी विकेटकीपर सेईफर्ट (50) और रॉस टेलर (53) ने बेहतरीन कोशिश से पलड़ा न्यूजीलैंड की तरफ झुका दिया था, लेकिन एक बार सेईफर्ट क्या आउट हुए कि किवी बल्लेबाजी की बारात ही निकल गई. जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए एक के बाद एक वार किए, तो शार्दूल ठाकुर ने भी मेजबान टीम को अच्छे झटके दिए.
अनुपम खेर का Tweet हुआ वायरल, बोले- सबकी औकात नहीं होती...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बात करें तो बॉलीवुड के महानायक जल्द ही अपनी फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं. एक्टर चार फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' शामिल है. फिल्मों से इतर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं, साथ ही अक्सर कविताएं और विचार भी साझा करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं