भारत रत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है और उनके पार्थिव शरीर को उनके आवात प्रभु कुंज लाया गया है. यहां बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रही हैं. इन हस्तियों में Amitabh Bachchan, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार, मधुर भंडारकर जैसे जाने-माने लोगों के नाम शामिल हैं. Lata Mangeshkar का आज 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं और कोरोना से जंग लड़ रही थीं.
#WATCH Amitabh Bachchan arrives to pay last respects to singer Lata Mangeshkar at her 'Prabhukunj' residence in Mumbai pic.twitter.com/BKzJflbLpX
— ANI (@ANI) February 6, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है जिसमें Amitabh Bachchan नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है, 'मुंबई स्थित लता मंगेशकर के आवास प्रभुकुंज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन.'
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी बेटी थीं. उनका पहला नाम 'हेमा' था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था. लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी थीं. मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे थे. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे और वह एक मशहूर नाम थे.
भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, 8 जनवरी से अस्पताल में थीं भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं