विज्ञापन

अमिताभ बच्चन बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी, जानें शाहरुख-सलमान ने कितना भरा इस साल टैक्स

शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 2024-2025 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. 

अमिताभ बच्चन बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी, जानें शाहरुख-सलमान ने कितना भरा इस साल टैक्स
2024-2025 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी
नई दिल्ली:

81 वर्षीय अमिताभ बच्चन नया रिकॉर्ड बनाते हुए शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ 2024-25 फाइनेंशियल ईयर में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. इस साल उनकी कुच कमाई 350 करोड़ पहुंची थीं, जिसके चलते टैक्स 120 करोड़ हुआ. बिग बी की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति (जिसे वह 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं) सहित कई स्रोतों से होती है. पिंकविला के अनुसार, पिछले साल सुपरस्टार ने 71 करोड़ का टैक्स भरा था, जिसके चलते 69 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस साल टैक्स में हुई. 

इस साल भी अमिताभ बच्चन ने 350 करोड़ रुपये की कमाई के लिए 120 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया. 52.5 करोड़ रुपये की उनकी अंतिम अग्रिम कर किस्त 15 मार्च, 2025 को चुकाई. पिछले साल शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये का टैक्स देकर सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी थे. जबकि इस साल बिग बी ने शाहरुख (84.17 करोड़) को 30% से पीछे छोड़ दिया और सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले भारतीय सेलिब्रिटी की सूची में चौथे स्थान से टॉप पर पहुंच गए. लिस्ट में तलपती विजय, जिन्होंने 80 करोड़ और सलमान खान, जिन्होंने 75 करोड़ टैक्स भरा है.

गौरतलब है कि 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पॉवरहाउस कहे जाते हैं, जो कल्कि 2898एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. वह हाल ही में रजनीकांत के साथ वेट्टेयन में नजर आए थे. जबकि कल्कि 2898एडी में कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी दमदार एक्टिंग पिछले साल देखने को मिली थी और कमाई के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाए थे. जबकि हाल ही में उन्होंने कंफर्म किया है कि कौन बनेगा करोड़पति 16 को वह होस्ट करेंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com