मुंबई आतंकी हमले के दौरान अमिताभ बच्चन ने लिखा था ये ब्लॉग
नई दिल्ली:
26 नवंबर 2008 (26/11 Mumbai Attacks) को मुंबई में हुए आतंकी हमलों की आज 10वीं बरसी है. 26 नवंबर, 2008 को 10 आतंकियों ने मुंबई में विभिन्न जगहों पर हमले किए थे. लश्कर-ए-तैयबा के इन दस आतंकियों ने तीन दिन तक मुंबई में खौफ का खेल खेला और 26 से 29 नवंबर, 2008 तक चले इन हमलों में लगभग 174 लोग मारे गए थे जबकि 300 घायल हो गए थे. मुंबई हमलों के दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने अपने खौफ को बयान किया था, और बताया था कि ये तीन दिन उनके कैसे कटे थे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 27 नवंबर, 2008 को ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने उस काम का जिक्र किया था, जो उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार किया था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हमलों की उस रात को याद करते हुए लिखा थाः...मुझे यह कहते हुए शर्म महसूस हो रही है और इस साइबर जगत में शेयर करने पर अब मुझे कोई झिझक नहीं है. मेरे सामने आतंकी घटनाएं चल रही थीं और मैंने जिंदगी में पहली बार एक काम किया. ऐसा काम जो मैं कभी किसी हालात में नहीं करना चाहूंगा. सोने जाने से पहले, मैंने अपनी .32 लाइसेंसी रिवॉल्वर को लोड किया और अपने तकिये के नीचे रख लिया. नींद एकदम अच्छी नहीं रही.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बहुत ही बेबाकी के साथ इस ब्लॉग में अपनी बात रखी थी, और उस आतंकी घटना के बारे में अपने विचार पेश किए थे. यही नहीं, बॉलीवुड की कई और हस्तियों ने भी 26/11 के मुंबई हमलों पर निजी राय पेश की. इस आतंकी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, और इन हमलों पर रामगोपाल वर्मा ने फिल्म बनाई थी. जिसमें नाना पाटेकर भी थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अमिताभ बच्चन के पुराने ब्लॉग का अंश
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हमलों की उस रात को याद करते हुए लिखा थाः...मुझे यह कहते हुए शर्म महसूस हो रही है और इस साइबर जगत में शेयर करने पर अब मुझे कोई झिझक नहीं है. मेरे सामने आतंकी घटनाएं चल रही थीं और मैंने जिंदगी में पहली बार एक काम किया. ऐसा काम जो मैं कभी किसी हालात में नहीं करना चाहूंगा. सोने जाने से पहले, मैंने अपनी .32 लाइसेंसी रिवॉल्वर को लोड किया और अपने तकिये के नीचे रख लिया. नींद एकदम अच्छी नहीं रही.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बहुत ही बेबाकी के साथ इस ब्लॉग में अपनी बात रखी थी, और उस आतंकी घटना के बारे में अपने विचार पेश किए थे. यही नहीं, बॉलीवुड की कई और हस्तियों ने भी 26/11 के मुंबई हमलों पर निजी राय पेश की. इस आतंकी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, और इन हमलों पर रामगोपाल वर्मा ने फिल्म बनाई थी. जिसमें नाना पाटेकर भी थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं