विज्ञापन

कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने अपने पार्टनर रॉकी को लेकर की बात, बोलीं - इस दौरान वो मेरे लिए...

हिना खान ने एक खास बातचीत में बताया कि कैंसर से इस जंग में बॉयफ्रेंड रॉकी ने उनका किस तरह साथ दिया.

कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने अपने पार्टनर रॉकी को लेकर की बात, बोलीं - इस दौरान वो मेरे लिए...
हिना खान ने शेयर की दिल की बातें
नई दिल्ली:

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से एक सच्चे योद्धा की तरह लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल जून में अपने डायगनॉसिस की दिल दहला देने वाली खबर शेयर की. तब से वह अपनी हेल्थ के बारे में इंस्टाग्राम पर स्निपेट पोस्ट कर रही हैं. अब हिना खान ने बताया है कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और उनका परिवार इस चैलेंजिंग समय में उनके लिए मजबूत पिलर की तरह साथ रहे हैं. न्यूज18 शोशा से बातचीत में हिना खान ने कहा, "मुझे अपने साथी रॉकी, मेरी मां, मेरे भाई, मेरे चचेरे भाई और रॉकी के परिवार से ताकत मिलती है. मेरे आस-पास बहुत प्यार है. अल्हम्दुलिल्लाह, नजर न लगे.

हिना ने कहा, "वह प्यार मुझे आगे बढ़ाता है. इसने असल में मुझे आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने में मदद की है. मैं आपको यह भी नहीं बता सकती कि मेरे फैन्स की शुभकामनाएं मेरे लिए कितना मायने रखती हैं. खासकर इस मुश्किल सफर में."

पिछले साल नवंबर में हिना खान रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं. एक्ट्रेस ने बीच पर छुट्टियां मनाने की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और फैन्स को अपनी पीसफुल वेकेशन की झलक दिखाई. एक तस्वीर में यह कपल बीच पर चिल करता दिखाई दिया. हिना खान ने टोपी पहनी हुई है और अपना सिर रॉकी के कंधे पर टिका रखा है.

अपने कैप्शन में, अभिनेत्री ने लिखा, "हर मुश्किल समय में. हम इससे पार पा लेंगे. हां, हम जरूर निकलेंगे. इंशाअल्लाह." काम के मामले में अगर बात करें तो हिना खान अपनी आने वाली सीरीज गृह लक्ष्मी की रिलीज के लिए तैयार हैं जो कैंसर का पता चलने के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है.

गृह लक्ष्मी बेतालगढ़ की एक साधारण गृहिणी लक्ष्मी के संघर्षों की कहानी कहता है. उसकी जिंदगी में एक मोड़ तब आता है जब पुलिस के पीछा करने के दौरान वह गांजा पकड़ लेती है. अपने परिवार की रक्षा करने के लिए लक्ष्मी ड्रग बेचना शुरू कर देती है और खुद को खतरे, रहस्यों और नैतिक दुविधाओं की दुनिया में धकेल देती है. जैसे-जैसे वह इस अवैध व्यापार में और अधिक गहराई से शामिल होती जाती है, लक्ष्मी बेतालगढ़ में मारिजुआना की रानी बन जाती है. गृह लक्ष्मी 16 जनवरी को एपिक ऑन पर रिलीज होगी. इसमें चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com