
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और फिल्म मेकर एटली की आने वाली फिल्म AA22xA6 पहले से ही भारतीय सिनेमा की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण के स्टार कास्ट में शामिल होने पर एक्साइटमेंट दस गुना बढ़ गया. बाद में खबर आई कि एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की को-स्टार रश्मिका मंदाना भी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन यह ग्रैंड फिल्म किस बारे में है? खैर ताजा चर्चा है कि अल्लू अर्जुन एटली की फिल्म में पूरे परिवार का किरादर निभाते नजर आएंगे जिससे यह एक्टर की पहली मल्टिपल रोल वाली फिल्म बन जाएगी.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स के हवाले से कहा गया है, "अल्लू, एटली की अगली फिल्म में पूरे परिवार का किरदार निभाने वाले हैं. वह फिल्म में दादा, पिता और दो बेटों के रोल में नजर आएंगे जिससे यह अल्लू के लिए चार किरदार होंगे. यह उनके करियर की पहली इस तरह की फिल्म होगी." शुरुआत में एटली ने अल्लू अर्जुन को डबल रोल के लिए ध्यान में रखा था और पिता और दादा के रोल में दो और ऐक्टर्स को लेने की प्लानिंग की थी. सोर्स ने बताया, "हालांकि अल्लू ने खुद ही चारों किरदार निभाने पर जोर दिया. पहले तो एटली थोड़ा हिचकिचा रहे थे लेकिन लुक टेस्ट के बाद उन्हें लगा कि यह फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा. दर्शकों को एक टिकट की कीमत में अल्लू अर्जुन के 4 अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे."
अब यह तो फैन्स के लिए थ्रिलिंग होगा ही. फिल्म का एक और बड़ा अट्रैक्शन रश्मिका मंदाना का किरदार होगा. पुष्पा: द राइज (2021) और पुष्पा 2: द रूल में फैन्स को रश्मिका और उनके साथी अल्लू अर्जुन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आई थी. लेकिन AA22xA6 में पहली बार फैन्स रश्मिका को नेगेटिव शेड में देखेंगी! रश्मिका अल्लू अर्जुन, दीपिका, जान्हवी और मृणाल से भिड़ेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं