विज्ञापन

साउथ के इस स्टार की फैन हैं आलिया भट्ट, साथ में करना चाहती हैं काम, मैं किसी दिन उनके साथ...

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह साउथ एक्टर और डायरेक्टर फहाद फासिल के साथ काम करना पसंद करेंगी, और मलयालम सिनेमा को वो बहुत एडमायर करती हैं.

साउथ के इस स्टार की फैन हैं आलिया भट्ट, साथ में करना चाहती हैं काम, मैं किसी दिन उनके साथ...
साउथ के इस सितारे के साथ काम करना चाहती हैं आलिया भट्ट

इस साल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शानदार रेड-कार्पेट डेब्यू किया, जिसमें उनके बेहतरीन स्टाइल ने फैंस को बेहद इंप्रेस किया. हाल ही में, Brut के साथ बातचीत में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह साउथ एक्टर और डायरेक्टर फहाद फासिल (Director Fahadh Faasil) के साथ काम करना पसंद करेंगी, और मलयालम सिनेमा को वो बहुत एडमायर करती हैं.

जब उनसे पूछा गया कि वह भविष्य में किसके साथ काम करना चाहेंगी, तो आलिया ने अपने डार्लिंग्स के सह-कलाकार रोशन मैथ्यू की तारीफ की और कहा, "बहुत सारे अभिनेता हैं और उनमें बहुत प्रतिभा है. मुझे डार्लिंग्स में रोशन मैथ्यू के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जो निश्चित रूप से एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने मलयालम में बहुत सारी फिल्में की हैं. लेकिन, अब हिंदी में भी धूम मचा रहे हैं."

फहाद की तारीफ

इसके बाद आलिया ने फहाद फासिल (Fahadh faasil) और उनकी प्रतिभा की तारीफ की, फिल्म आवेश में उनके शानदार अभिनय का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "फहाद फासिल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मैं वास्तव में प्रशंसा करती हूं. वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं. मुझे लगता है कि आवेशम मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी. वह बिल्कुल अवास्तविक थे. इसलिए मैं किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी." आलिया का यह बयान इम्तियाज अली की घोषणा के बाद आया है कि फहाद जल्द ही द इोडियट ऑफ इस्तांबुल के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे.

आलिया की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंड की बात करें तो, आलिया भट्ट को आखिरी बार 2024 की फिल्म जिगरा में देखा गया था. अपनी अगली फिल्म के लिए, वह संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित रिलीज़ लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. वह शरवरी वाघ के साथ अल्फा की शूटिंग भी कर रही हैं, जो वाईआरएफ की जासूसी दुनिया का हिस्सा होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com