विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

खत्म हुई 'गोल्ड' की शूटिंग, स्लो-मोशन वीडियो में अक्षय कुमार ने जाहिर की खुशी

रीमा कागती की आगामी फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी रविवार सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की है.

खत्म हुई 'गोल्ड' की शूटिंग, स्लो-मोशन वीडियो में अक्षय कुमार ने जाहिर की खुशी
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रविवार को अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह समुद्र के किनारे कुर्सी पर स्टंट करते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अक्षय ने इस बात की खुशी जाहिर की है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म कर ली है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक अच्छी शुरुआत से अंत भी अच्छा होता है. 'गोल्ड' की शूटिंग पूरी हुई. बेहतरीन टीम के साथ अविश्वसनीय यात्रा. फिल्म में आपसे मुलाकात होगी." वीडियो में अक्षय सफेद कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार बन गए मिस्टर क्लीन, दिखा कूड़ा तो कर डाला यह काम...
 

'गोल्ड' रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और यह बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है. 'गोल्ड' फिल्म से लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं.

सलमान खान की सिफारिश नहीं, इस खास वजह से मौनी रॉय को मिला डेब्यू फिल्म का ऑफर

यह फिल्म साल 1948 में लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है. यह वर्ष 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

VIDEO: अक्षय कुमार ने महिलाओं को बताया खुद की सुरक्षा कैसे करें ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com