विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचरस सफर पर निकले अक्षय कुमार, जंगलों के बीच पी Elephant Poop Tea- देखें Video

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पिलाई हाथी के पूप की चाय लेकिन खुद किया ये काम...VIDEO हुआ वायरल

बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचरस सफर पर निकले अक्षय कुमार, जंगलों के बीच पी Elephant Poop Tea- देखें Video
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एडवेंचरस सफर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय कुमार ने बेयर ग्रिल्स के साथ शेयर किया वीडियो
जोरदार एक्शन करते आए नजर
वायरल हो रहा है दोनों का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ एक एडवेंचरस सफर पर निकलें, इस सफर का शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों जंगल के बीचोबीच एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं. 'इन्टू द वाइल्ड' के स्पेशल एपिसोड में काफी कुछ दिखाया जाएगा जो 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर करके दी. टीजर वीडियो जारी करते हुए अक्षय ने लिखा, ये काफी चुनौतपूर्ण होने वाला हैं...लेकिन जंगल में क्लिफ चढ़ना और 'Elephant Poop Tea'... क्या दिन है.  

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इस वीडियो में जंगलों के बीच एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) को रस्सियों पर झूलते और नदी तैरते हुए देखा जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में आप देखेंगे कि अक्षय और बेयर ग्रिल्स दोनों हाथ में चाय के मग लिए जंगलों के बीच बैठे हुए हैं लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली चीज यह है कि इस मग में हाथी के पूप की बनी चाय है. अक्षय बेहद आराम से पी रहे हैं वहीं बेयर ग्रिल्स चुपके से पूफ की चाय फेंक देते हैं. 

जैसे कि आपको पता है मशहूर ब्रिटिश टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स ((Bear Grylls) डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) के स्पेशल एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  के साथ जंगल में एडवेंचर करते हुए नजर आएं थे. सिर्फ इतना ही नहीं इस शो का हिस्सा रजनीकांत भी बन चुके हैं. बता दें कि अक्षय फिलहाल बिट्रेन में हैं, जहां वह अपनी आने वाली जासूस फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता नजर आएंगी. एक्टर की अगली रिलीज़ लक्ष्मी बॉम्ब होगी, जिसे डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: