बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां का आज सुबह एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. 77 साल की उम्र में अक्षय की मां अरुणा भाटिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया. अक्षय अपनी मां से बहुत प्यार करते थे और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. अपनी मां को खो देने के बाद अक्षय कुमार बुरी तरह टूट गए हैं और यही उदासी उनके चेहरे पर भी साफ नजर आई.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मां को अंतिम विदाई देने शमशान घाट पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर खोए-खोए दिखाई दिए. एक्टर की मां को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलेब जैसे रितेश देशमुख, साजिद खान, रमेश तोरानी, करन कपाड़िया आदि भी पहुंचे थे. सुबह ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपनी मां के गुजर जाने की जानकारी फैन्स संग साझा की थी. अक्षय के इस पोस्ट पर सितारों के अलावा फैन्स भी अपने चहेते सितारे को सांत्वना देते नजर आए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे यहां आईसीयू में भर्ती थीं. मां की तबीयत के बारे में पता चलते ही एक्टर लंदन से अपनी फिल्म ‘सिंड्रेला' की शूटिंग छोड़ वापस भारत लौट आए थे. वे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लगातार मां के प्रति अपना प्यार और चिंता जाहिर कर रहे थे. कल ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे और उनका परिवार इस समय बुरे वक्त से गुजर रहा है और उन्हें दुआओं की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं