अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले एक्टर हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी उनके हाथ से दूर छिटक चुकी है. वह हर कोशिश कर रह हैं. तरह-तरह की फिल्में कर रहे हैं. हमेशा की तरह साल 4-5 फिल्में भी कर रहे हैं. लेकिन फिल्में हैं कि हिट होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. 350 करोड़ रुपये की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा तक नहीं छू सकी. इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईद 2024 अक्षय कुमार को लंबे समय तक नहीं भूलेगी. बीएमसीएम सिर्फ 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. आइए नजर डालते हैं अक्षय कुमार ने पिछले 25 महीने में कौन-कौन सी फिल्में हैं और कितनी उसमें से डिजास्टर रही हैं.
अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप होने का सिलसिल 18 मार्च 2022 से शुरू होता है जब उनकी बच्चन पांडे रिलीज हुई थी. बच्चन पांडे साउथ की हिट फिल्म जिगरतांडा का रीमेक थी. लेकिन साउथ की फिल्मों से हिट देने वाले अक्षय कुमार की तकदीर यहां भी नहीं चली. 180 करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 75 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी. इसके बाद उनकी 2022 में ही उनकी सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई. यह एक बिग बजट फिल्म थी. बड़ी स्टारकास्ट थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई. इसके बाद रक्षा बंधन का भी कुछ ऐसा ही हश्र हुआ. 2022 में उनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म राम सेतु थी.
AKSHAY KUMAR - Recent Films:#BadeMiyanChoteMiyan - Disaster#MissionRaniganj - Disaster#OMG2- Hit#Selfiee - Disaster#RamSetu - Disaster#Cuttputlli - Disaster#RakshaBandhan - Disaster#SamratPrithviraj - Disaster#BachchanPandey - Disaster
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 23, 2024
Waiting for Strong Comeback! pic.twitter.com/hDYgnn1rA2
इसके बाद 2023 में भी फ्लॉप का सिलसिला चलता रहा था. साउथ की रीमेक सेल्फी भी फ्लॉप रही. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आए. इसके बाद 2023 आई ओएमजी 2 जरूर हिट रही और अक्षय कुमार को थोड़ी राहत मिली. हालांकि मिशन रानीगंज भी डिजास्टर साबित हुई. फिर 2024 की शुरुआत भी उनके लिए अच्छी नहीं रही है और उनकी बड़े मियां छोटे मियां ने अक्षय कुमार के फैन्स को बॉक्स ऑफिस पर निराश किया है. इस तरह अक्षय कुमार पिछले 25 महीनों में आठ फिल्में दे चुके हैं जिसमें से सात डिजास्टर साबित हुई हैं.
लेकिन खिलाड़ी कुमार पर पिछले तीन साल में लगातार फ्लॉप फिल्में देने का कोई असर नजर नहीं आ रहा है क्योंकि आने वाले दिनों में भी उनके पास सांस लेने की फुसरत नहीं है. उनकी आने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में 9 फिल्में नजर आती हैं. इसमें सिरफिरा, सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, कनप्पा (तेलुगू), वेदत मराठे वीर दौदले सात (मराठी), शंकरा, खेल खेल में और हेरा फेरी 3 शामिल हैं. इस तरह उनका लंबा और स्ट्रॉन्ग लाइन अप है. लेकिन इस सबके बीच अक्षय कुमार को फ्लॉप फिल्मों पर नजर डालनी चाहिए और जरूर आकलन करना चाहिए कहां और क्या गलत हो रहा है.
Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं