विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2023

क्या अजय देवगन की वजह से आरआरआर को मिला है ऑस्कर- कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने खोला यह राज

अजय देवगन कपिल शर्मा के शो में आए और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरआरआर को ऑस्कर उनकी वजह से मिला है. जानिए आखिर भोला एक्टर ने यह क्यों कहा.

क्या अजय देवगन की वजह से आरआरआर को मिला है ऑस्कर- कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने खोला यह राज
कपिल शर्मा शो में पहुंचे अजय देवगन और तब्बू
नई दिल्ली:

अजय देवगन और तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते हाल ही में दोनों स्टार्स द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा के मजेदार सवालों पर एक्टर्स के मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन का ऑस्कर को लेकर दिया जवाब सुनकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोनी टीवी द्वारा द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अजय देवगन और तब्बू से कपिल शर्मा सवाल-जवाब करते हुए दिख रहे हैं.  दरअसल, वीडियो में कपिल शर्मा  उन्हें आरआरआर के ऑस्कर जीतने के लिए बधाई देते हुए कहते है, "आरआरआर के नातू नातू गाने को ऑस्कर मिला, आपको बहुत बहुत बधाई, आप भी फिल्म का हिस्सा रहे. अजय सर का उसका एक बड़ा ही खूबसूरत कैमियो था. आपने कभी सोचा था इस फिल्म में मैं हूं और उसे ऑस्कर मिलेगा.' 

बता दें, अजय देवगन ने एसएस राजामौली की आरआरआर में रामचरण के पिता का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी सराहा था. वहीं गौरतलब है कि हाल ही में Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Devgn, Ajay Devgn Tabu, Tabu, Kapil Sharma Show, Kapil Sharma, Kapil Sharma Comedy, Oscar, Rrr, Ajay Devgn In Rrr, Ajay Devgn Dance, Bollywood News, Bollywood News In Hindi, Ndtv Khabar, Ndtv Hindi, Ndtv News In Hindi, अजय देवगन, तब्बू, कपिल शर्मा, द कपिल शर्मा शो,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com