
कपिल शर्मा शो में पहुंचे अजय देवगन और तब्बू
अजय देवगन और तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते हाल ही में दोनों स्टार्स द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा के मजेदार सवालों पर एक्टर्स के मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन का ऑस्कर को लेकर दिया जवाब सुनकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Adipurush Collection: आदिपुरुष ने कर ली है 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई! क्या रिलीज के कुछ ही दिनों में कमा लेगी 500 करोड़ बजट की रकम?
ब्रेकअप का दर्द झेल चुकीं आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार, शाहरुख खान के साथ दी एक के बाद एक हिट, क्या क्यूटी को पहचान पाएंगे आप
इलियाना डिक्रूज ने बेबीमून पर पहली बार दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक! फ्लॉन्ट की रिंग
सोनी टीवी द्वारा द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अजय देवगन और तब्बू से कपिल शर्मा सवाल-जवाब करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो में कपिल शर्मा उन्हें आरआरआर के ऑस्कर जीतने के लिए बधाई देते हुए कहते है, "आरआरआर के नातू नातू गाने को ऑस्कर मिला, आपको बहुत बहुत बधाई, आप भी फिल्म का हिस्सा रहे. अजय सर का उसका एक बड़ा ही खूबसूरत कैमियो था. आपने कभी सोचा था इस फिल्म में मैं हूं और उसे ऑस्कर मिलेगा.'
बता दें, अजय देवगन ने एसएस राजामौली की आरआरआर में रामचरण के पिता का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी सराहा था. वहीं गौरतलब है कि हाल ही में Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है.