विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2022

इंटरनेट पर वायरल हो रहा 90's के अजय देवगन का हमशक्ल, लोग बोले- तला हुआ वर्जन लग रहा है

Ajay Devgn Lookalike: अजय देवगन के एक डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 90 के दशक के अजय देवगन के लुक को कॉपी करता दिखाई दे रहा है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहा 90's के अजय देवगन का हमशक्ल, लोग बोले- तला हुआ वर्जन लग रहा है
Ajay Devgn Lookalike: अजय देवगन के डुप्लीकेट का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स की पॉपुलैरिटी देख कई बार उनके डुप्लीकेट्स सामने आते रहते हैं. कई बार ये डुप्लीकेट्स भी फेमस हो जाते हैं, वही कभी-कभी कुछ मजाक के पात्र बन कर रह जाते हैं. कुछ डुप्लीकेट्स केवल स्टार्स को कॉपी कर इतने फेमस हो गए हैं कि उनका रोजगार उसी से चलता है. स्टार्स के फैंस भी ऐसे ही डुप्लीकेट्स से मिल कर खुश हो जाते हैं. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के एक डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 90 के दशक के अजय देवगन के लुक को कॉपी करता दिखाई दे रहा है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स उसे अजय की लोकल कॉपी बता रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में काले रंग की कोट-पैंट और काला चश्मा लगाए एक शख्स लोकल ढाबे पर खाना खाता दिख रहा है. नब्बे के दशक के अजय देवगन के लुक को कॉपी कर रहे इस शख्स को देख सोशल मीडिया पर लोग बेहद फनी कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में पीछे से भोजपुरी में एक वॉइस ओवर सुनाई देता है. भोजपुरी में पीछे से कोई बोल रहा है, ‘देखिए अजय देवगन 7 स्टार होटल में नाश्ता कर रहे हैं'.

इस फनी वीडियो पर बेहद मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे सुपरस्टार अजय देवगन की एकदम लोकल सस्ती कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तेल में भुना हुआ अजय देवगन'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये तो रेमो डिसूजा की कॉपी लग रहा है'. इस तरह से वीडियो पर लोगों की ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Devgn Doppelganger, Ajay Devgn Duplicate, Ajay Devgn Doppelganger Viral Video, अजय देवगन का डुप्लीकेट, अजय देवगन के हमशक्ल का वायरल वीडियो, Ajay Devgn, Ajay Devgn Lookalike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com