
अजय देवगन (Ajay Devgn) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को बीजेपी (BJP) शासित प्रदेश हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यालय ने बुधवार को दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने 'तानाजी : द अनसंग वारियर' को हरियाणा में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को ही फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस समुद्र किनारे इस ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर, Photo हुईं वायरल
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने प्रदेश में #TanhajiTheUnsungWarrior फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
— CMO Haryana (@cmohry) January 15, 2020
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने महज 6 दिनों में 104 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस फिल्म को हालांकि समीक्षकों ने मिलजुली प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं