
Isha Ambani Wedding: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने यूं जीता मेहमानों का दिल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड सितारों ने यूं की खातिरदारी
जीत लिया मेहमानों का दिल
शाहरुख और ऐश्वर्या ने किया कुछ ऐसा
खेसारी लाल यादव की 'डोली में गोली' का YouTube पर कोहराम, काजल राघवानी संग सुपरहिट केमिस्ट्री- Video हुआ वायरल
ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी का रिसेप्शन (Isha Ambani Wedding) 14 दिसंबर को मुंबई में बहुत ही शाही अंदाज में हुआ, और इसमें बॉलीवुड की वे सारी हस्तियां नजर आईं, जो उदयपुर या शादी के दिन नजर नहीं आई थीं. लेकिन ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अंबानी परिवार की तरफ से अपना फर्ज पूरी तरह निभाया.
इन सुपरस्टार्स ने मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा. सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान का एक वीडियो आया था, जिसमें वे मेहमानों को भोजन परोस रहे थे. उसके बाद शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें आईं जिनमें वे अंबानी परिवार के मेहमानों की बहुत ही प्यार से मेजबानी करते दिखे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आमिर खान (Aamir Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के इन वीडियो और तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं. लेकिन ये बात इन सुपरस्टार्स की अंबानी परिवार से करीबी भी दिखाती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण ने तो उदयपुर में शादी पर ऐसा डांस किया था कि हर कोई हैरान रह गया था. यही नहीं, सलमान खान भी मुकेश अंबानी के दोनों बेटों के पीछे स्टेज पर डांस करते नजर आए थे. इस तरह से मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बिटिया की शादी कई मायनों में लंबे समय तक याद रहेगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं