ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट की बूते एक बड़ा मुकाम पाया है. देश से लेकर विदेश तक ऐश्वर्या राय के चर्चे हैं. बता दें की ऐश्वर्या राय ने तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 'देवदास', 'धूम', 'जोधा अकबर', 'हम दिल दे चुके सनम', 'गुरू', 'जोश', 'उमराव जान' 'कुछ ना कहो', 'हमारा दिल आपके पास है' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. इनके अलावा भी ऐश्वर्या की कई ऐसी फिल्में हैं जो सालों साल उनकी खूबसूरती और अभिनय के लिए याद की जाएंगी. आपको बता दें की ऐश्वर्या की खूबसूरती के चारों तरफ चर्चे हैं. वहीं ऐश्वर्या राय की भाभी भी किसी से कम नहीं हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देख फैन्स की भी बोलती बंद हो गई है.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की श्रीमा पूल किनारे योग करती दिखाई दे रही हैं. तो कभी वे स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं. श्रीमा की तस्वीरें फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह क्या लुक है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा यकीन ही नहीं हो रहा है की ऐश की भाभी भी इतनी खूबसूरत हैं. तो वहीं एक फैन ने कमेंट करते हए कहा वाह कोहिनूर हीरा.
आपको बता दें की श्रीमा राय फेमस मॉडल हैं और ब्लॉगर भी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वे परिवार के साथ ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर करना भी नहीं भूलती हैं. श्रीमा की खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही उनकी एंटरटेनिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं.
VIDEO: पति सूरज नांबियार के साथ दिखी मौनी रॉय, ब्लैक ड्रेस में खूब जंची एक्ट्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं