बॉलीवुड सेलेब्स बीते कुछ दिनों से अपने न्यू ईयर वेकेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. वहीं फैंस भी उनकी इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन अब सेलेब्स अपना वेकेशन खत्म करके इंडिया वापस लौट रहे हैं. इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ सितारे पहुंचें, जिनका स्टाइलिश अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इनमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कियारा आडवाणी जैसे कई स्टार्स का नाम शामिल है. बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कियारा-सिद्धार्थ पहुंचे मुंबई
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में दोनों की दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो भी वायरल हुई थी. लेकिन अब दोनों मुंबई वापस लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर कियारा लाइट पिंक टीशर्ट और वाइट लूज पैंट पहने दिखीं तो वहीं सिद्धार्थ ब्लैक पैंट और टीशर्ट के साथ वाइट कलर की जैकेट पहने नजर आए.
बेटी और पति के साथ दिखीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ मुंबई लौट आई हैं. एक्ट्रेस जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं तो वहीं अराध्या और अभिषेक ने पिंक और मल्टीकलर आउटफिट सेलेक्ट किया. इस छोटी फैमिली का पूरा लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था.
न्यासा देवगन का स्टाइलिश अंदाज
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी न्यू ईयर पार्टी के लुक से लेकर डांस तक, सोशल मीडिया पर सब वायरल हो रहा है. लेकिन अब वह मुंबई लौट आई हैं. जहां उनका स्टाइलिश अंदाज फिर देखने को मिला. न्यासा वाइट कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड ट्राउजर पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मौनी रॉय का दिखा जादू
नए साल का जश्न मनाकर ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई लौट आई हैं.
इस दौरान वह ओवरऑल ब्लैक लुक में नजर आईं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं वाइफ से अपोजिट उनके पति वाइट लुक में नजर आए, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं