विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

ऐश्वर्या राय बच्चन और ईवा लोंगोरिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक साथ दिया पोज, वायरल हो रही तस्वीरें

इस दौरान ऐश्वर्या की मुलाकात उनकी पुरानी दोस्त और हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया से हुई. दोनों की एक साथ ली गई कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों को एक साथ काफी खुश और एन्जॉय करते देखा गया.

ऐश्वर्या राय बच्चन और ईवा लोंगोरिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक साथ दिया पोज, वायरल हो रही तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में रेड कारपेट पर बिखेरी अदाएं
नई दिल्ली:

कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक के बाद एक भारतीय सितारे ने धमाल मचा रहे हैं. सालों से कान्स में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर पहुंची तो हर किसी की निगाहें जैसे थम सी गई. वहीं इस दौरान ऐश्वर्या की मुलाकात उनकी पुरानी दोस्त और हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा लोंगोरिया से हुई. दोनों की एक साथ ली गई कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों को एक साथ काफी खुश और एन्जॉय करते देखा गया.

इवा और ऐश्वर्या एक साथ आईं नजर

कान्स रेड कारपेट पर पहुंची ईवा लोंगोरिया ने ग्रीन कलर का कोर्सेट कैरी किया, जिसे उन्होंने विट मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया. दूसरी ओर, ऐश्वर्या राय बच्चन ने वैलेंटिनो का एक फ्यूशिया पैंट सूट पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस के खुले स्ट्रेट बाल भी बेहद खूबसूरत लगे, जिसे लहराते हुए उन्होंने कैमरे के सामने कई सारे पोज दिए. दरअसल, इवा लोंगोरिया और ऐश्वर्या राय बच्चन एक हेयर केयर ब्रांड की एंबेसडर हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान इन दोनों एक्ट्रेसेस का ये बेस्ट रियूनियन साबित हुआ है, दोनों ने ही इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें फैंस से ढेरों प्यार मिल रहा है.


ऐश्वर्या चलाती रही हैं जादू
ऐश्वर्या राय बच्चन सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में नियमित रूप से शामिल होती रही हैं. किसी फिल्म की प्रीमियर तो किसी के प्रचार के लिए ऐश्वर्या आती रहीं. यहां उनका लुक भी हमेशा खास रहा है जिसपर ग्लैमरस वर्ल्ड में हमेशा चर्चा होती रही है. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन अगली बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन में दिखाई देंगी. अभिनेत्री को आखिरी बार 2018 के म्यूजिकल फन्ने खां में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ देखा गया था.

VIDEO: Cannes 2022 : ऐश्‍वर्या राय का रेड कॉर्पेट पर अलग अंदाज, ब्‍लैक फ्लोरल गाउन में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aishwarya Rai Bachchan And Eva Longoria, Aishwarya Rai Bachchan In Cannes 2022, ऐश्वर्या राय बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com