विज्ञापन

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद दुख से ऐसे निपट रहे पति पराग त्यागी, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द 

पराग त्यागी ने नए वीडियो में बताया कि वाइफ शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से वह किस तरह दुख से निपट रहे हैं. 

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद दुख से ऐसे निपट रहे पति पराग त्यागी, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द 
Shefali Jariwala husband Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
नई दिल्ली:

एक्टर पराग त्यागी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह और उनका पालतू पेट 'सिम्बा', कैसे उनकी पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद के दुख से निपट रहे हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने सिम्बा और शेफाली की कुछ झलक दिखाई, जिसमें उन तीनों के बीच की गहरी बॉन्डिंग नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर, एक्टर ने बताया कि वह और सिम्बा, शेफाली के निधन के बाद किस हालत में हैं. एक वीडियो में पराग ने बताया कि भले ही वह अब शेफाली को अपनी बाहों में नहीं पकड़ सकते, लेकिन वह उनके दिल, उनकी आंखों और उनकी हर सांस में जीवित हैं.

‘ब्रह्मराक्षस' एक्टर ने शेफाली को ‘परी' कहकर पुकारा और उनके साथ बिताए अनमोल पलों को शेयर करते हुए सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया. एक वीडियो साझा करते हुए, पराग त्यागी ने लिखा, “मैं तुम्हें अपनी बाहों में नहीं पकड़ सकता, लेकिन मैं तुम्हें अपने दिल में, अपनी आंखों में, हर पल, हर मिनट और हर दिन संजोए रखता हूं…

आगे उन्होंने लिखा- यह वीडियो उन सभी दोस्तों के लिए है जो सिम्बा और मेरे लिए वास्तव में चिंतित हैं. वह मुझसे पूछते रहते हैं कि हम कैसे इस स्थिति से गुजर रहे हैं? इसलिए, मैं कुछ खूबसूरत पलों को शेयर कर रहा हूं. यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं और सिम्बा इस दुख से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. 'परी' हमारे आसपास, हमारे दिल में, हमारी सांसों और हमारी आत्मा में है. हम उसे प्यार करते रहें, उसके लिए प्रार्थना करते रहें. भगवान आप सभी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे. परी की ओर से ढेर सारा प्यार.”

उन्होंने वीडियो में मोहित चौहान और सुजैन डी. मेलो द्वारा गाया गया गाना 'तुम हो' को बैकग्राउंड में जोड़ा. शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके हिट गाने 'कांटा लगा' ने उन्हें हर घर एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com