विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

'केजीएफ' और 'कांतारा' के बाद धूम मचाने की तैयारी में हैं धूमम, खतरनाक पोस्टर देख लोग बोले- ये तो इतिहास रचेगी

केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस की अगली पैन इंडिया फिल्म धूमम है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

'केजीएफ' और 'कांतारा' के बाद धूम मचाने की तैयारी में हैं धूमम, खतरनाक पोस्टर देख लोग बोले- ये तो इतिहास रचेगी
केजीएफ और कांतारा के बाद होम्बले की धूमम का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है
नई दिल्ली:

केजीएफ 2 और कंतारा के साथ, होम्बले फिल्मों ने पिछले साल दुनिया भर में दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉक्स ऑफिस विंडो पर भी अपना जलवा दिखाया. इन मेगा-ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में एक अलग स्टैंडर्ड सेट करने के बाद अब होम्बले फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म 'धूमम' के साथ कमर कस ली है. इस फिल्म में फहद फासिल और नेशनल अवॉर्ड विनर अपर्णा बालमुरली हैं. जब से मुहूर्त शॉट के साथ फिल्म की घोषणा की गई है, इसने लोगों को फिल्म के बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया है और लगातार बढ़ती उम्मीदों को और बढ़ाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने हाल में धूमम का पहला लुक जारी किया है।

जी हां, होमेबल फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर धूमम का दिलचस्प और आकर्षक फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है, जिसपर फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आग के बिना धुआं नहीं होता, ये है पहली चिंगारी. पेश है #Dhoomam का फर्स्ट लुक.'

पवन कुमार के निर्देशन में बनी धूमम, टायसन की ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद होम्बले फिल्म्स की तरफ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म है. वहीं धूमम मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित 4 भाषाओं में रिलीज होगी. धूमम के अलावा, होम्बले फिल्म्स 'सलार', जिसके साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का दावा किया जा सकता है, और 'युवा' जैसी पैन इंडिया फिल्में भी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com