सलमान खान के लिए टाइगर 3 बहुत ही जरूरी फिल्म है. सलमान खान को लंबे समय से कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं मिली है. फिर वहां शाहरुख खान इस साल दो बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं और इन दोनों फिल्मों ने मिलकर लगभग 2200 करोड़ रुपये का कारोबार किया. सलमान खान की टाइगर 3 (Tiger 3) से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उनके लिए 1000 करोड़ रुपये झोली में लेकर आएगी. लेकिन टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग सलमान खान के बहुत ज्यादा हौसले बुलंद करती नजर नहीं आ रही है. टाइगर 3 एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Advance Booking) के मामले में जवान और पठान से काफी पिछड़ चुकी है और यह निर्माताओं के लिए चिंता की बात हो सकती है. दिलचस्प यह है कि अब एडवांस बुकिंग के मामले में टाइगर 3 सिर्फ आदिपुरुष (Adipurush) को ही पछाड़ती नजर आ रही है.
शाहरुख खान की पठान और जवान को नहीं छू पाएगी टाइगर 3
शाहरुख खान की पठान और जवान साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं. इनका एडवांस बुकिंग भी धमाकेदार रही थी. इनकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो जवान की लगभग 5.57 लाख टिकटें बुक हुई थीं जबकि पठान की 5.56 लाख. टाइगर 3 की अभी तक की एडवांस बुकिंग एक लाख से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन टाइगर 3 की रिलीज को अभी चार दिन का समय है. ऐसे में नंबर ऊपर जा सकते हैं, लेकिन यह मुश्किल लग रहा है कि फिल्म पठान और जवान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पाएगी.
गदर 2 और आदिपुरुष के रिकॉर्ड टाइगर 3 के निशाने पर
अगर इस साल की एडवांस बुकिंग की टॉप फाइव की लिस्ट की बात करें तो इसमें तीसरे नंबर पर आदिपुरुष (Adipurush) 2.85 लाख और चौथे नंबर पर गदर 2 (Gadar 2) 2.74 लाख है जबकि पांचवें नंबर पर टाइगर 3 आ चुकी है. इस तरह एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि हो सकता है टाइगर पठान और जवान के रिकॉर्ड को ना छू पाए लेकिन फिल्म गदर 2 और आदिपुरुष के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को जरूर धूल चटाकर रख देगी. इस तरह टाइगर 3 के लिए बॉक्स ऑफिस का सफर आसान नहीं रहने वाला है.
क्या टाइगर 3 को दीवाली का फायदा मिला पाएगा?
सलमान खान की फिल्म को दीवाली (Diwali) के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. दीवाली देश का सबसे बड़ा त्योहार है और इस मौके पर लोग काफी व्यस्त भी रहते हैं. ऐसे में टाइगर 3 (Tiger 3) देखने के लिए किस तरह फैन्स समय निकालेंगे यह भी एक चुनौती रहेगी. बेशक निर्माताओं ने कुछ स्ट्रेटजी बनाई ही होगी, लेकिन दीवाली के दिन रिलीज करना टाइगर 3 के लिए एक चुनौती बन सकती है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना जाएगा यह काफी अहम रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं