
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मंजुला उर्फ श्रुति, जो 'अमृतधारे' जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन पर 4 जुलाई को बेंगलुरु के मुनेश्वर लेआउट में उनके पति अमरीश ने बेरहमी से हमला किया था. वहीं बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 4 जुलाई को उनके पति अमरेश ने उन पर बेरहमी से हमला किया और उन्हें कई बार चाकू मारा, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना 4 जुलाई को हुई थी और श्रुति को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हनुमंत नगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उनके पति अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
पश्चिम डिवीजन के डीसीपी एस. गिरीश ने बताया, "कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकीं मंजुला उर्फ श्रुति को अमरेश (49) से प्यार हो गया था और उन्होंने उससे शादी कर ली थी. अमरेश एक ऑटो चालक है. दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी. दंपति के दो बच्चे हैं. जांच में पता चला है कि वैवाहिक जीवन में मतभेदों के कारण उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. तीन महीने पहले, मंजुला ने अपने पति के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पिछले गुरुवार को मध्यस्थता के बाद दंपति फिर से साथ रहने लगे थे."
हालांकि पुलिस की मध्यस्थता के बाद दंपति हाल ही में फिर से एक हो गए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उनके बीच मतभेद फिर से उभर आए. घटना वाले दिन, अमरेश ने कथित तौर पर तीखी बहस के दौरान श्रुति की आंखों में मिर्च का स्प्रे छिड़का और फिर उसके पेट, पसलियों, जांघ और गर्दन पर चाकू से वार किया. पुलिस ने कहा, "बाद में पड़ोसी वहां आए, झगड़ा रुकवाया और उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया. अमरेश के खिलाफ हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं