बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए खास पहचान रखते हैं, और सभी समसामयिक मसलों पर अपनी राय भी रखते हैं. कर्नाटक में विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उप-चुनाव को लेकर प्रकाश राज ने ट्वीट किया है और उन्होंने उन नेताओं को सबक सिखाने की बात कही है जिन्होंने जनादेश को बेचा है. इस तरह एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है, और उनका यह ट्वीट उनके तेवरों के ही मुताबिक है. कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं, और सबकी निगाहें इन्हीं उपचुनाव पर टिकी हुई हैं.
KARNATAKA BY ELECTIONS..Dear CITIZENS...now you have the POWER to teach those who sold your mandate ..ಸುಪ್ರೀಂಕೋರ್ಟ ಇವರನ್ನು ಅನರ್ಹರೆಂದು ತೀರ್ಪು ಕೊಟ್ಟಿದೆ...ಶಿಕ್ಷಿಸುವ ಜವಾಬ್ದಾರಿ ನಿಮ್ಮ ಮೇಲಿದೆ...ಜನುಮ ಜನುಮಕು ಮರೆಯಲಾಗದ ಪಾಠ ಕಲಿಸಿ..ಕನ್ನಡಿಗರ ಸ್ವಾಭಿಮಾನದ ಛಡಿಯೇಟಿನ ರುಚಿ ತೋರಿಸಿ...#JustAsking pic.twitter.com/QdU06KLYQR
— Prakash Raj (@prakashraaj) December 2, 2019
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्वीट में लिखा हैः 'कर्नाटक उपचुनाव...डियर सिटिजंस...अब आपके पास उन लोगों को सबक सिखाने की ताकत और मौका है जिन्होंने आपके जनादेश को बेचा है...' इस तरह प्रकाश राज ने कर्नाटक के मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल सोच-समझकर करने के लिए किया है. वैसे भी प्रकाश राज मुखरता के साथ अपनी बात कहते हैं, और इस वजह से सोशल मीडिया पर अकसर उन्हें लेकर हंगामा मचा रहता है.
धर्मेंद्र के फार्महाउस में उगे नए फल, तो बोले- ये हैं किसान के हीरे-जवाहरात, देखें Video
प्रकाश राज (Prakash Raj) बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह एक बड़ा नाम हैं, और फिल्मों में उनके विलेन के रोल को खूब पसंद किया जाता है. बॉलीवुड में प्रकाश राज सलमान खान की 'वॉन्टेड' के साथ जमकर लोकप्रियता हासिल की थी, और उसके बाद वे अजय देवगन की 'सिंघन' और सलमान खान की 'दबंग' में भी अपने किरदारों की वजह से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. हालांकि वह राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं. प्रकाश राज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं