विज्ञापन

2025 की इस एक्शन मूवी का जलवा, पहले बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, अब प्राइम वीडियो पर देख चुके हैं 80 मिलियन ज्यादा लोग

Prime Video Film: इस फिल्म ने प्राइम वीडियो पर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. बेन अफ्लेक, जो एक्टर, राइटर और डायरेक्टर हैं, पहली बार 1997 में गुड विल हंटिंग फिल्म से बड़े स्टार बने थे. उस फिल्म के लिए उन्होंने मैट डेमन के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी थी और ऑस्कर भी जीता था.

2025 की इस एक्शन मूवी का जलवा, पहले बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, अब प्राइम वीडियो पर देख चुके हैं 80 मिलियन ज्यादा लोग
the accountant 2 Sets Record On Prime Video: बेन अफ्लेक की द अकाउंटेंट का प्राइम वीडियो पर धमाल
  • बेन अफ्लेक की नई फिल्म द अकाउंटेंट टू ने प्राइम वीडियो पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है और 80 मिलियन से अधिक दर्शकों ने इसे देखा है.
  • यह फिल्म 2025 में रिलीज हुई थी और 80 मिलियन डॉलर के बजट पर 103.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है.
  • द अकाउंटेंट टू, 2016 की द अकाउंटेंट का सीक्वल है जिसमें बेन अफ्लेक और जॉन बर्नथल दो भाइयों की भूमिका निभा रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बेन अफ्लेक की नई फिल्म द अकाउंटेंट टू ने स्ट्रीमिंग पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. इस फिल्म ने प्राइम वीडियो पर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. बेन अफ्लेक, जो एक्टर, राइटर और डायरेक्टर हैं, पहली बार 1997 में गुड विल हंटिंग फिल्म से बड़े स्टार बने थे. उस फिल्म के लिए उन्होंने मैट डेमन के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी थी और ऑस्कर भी जीता था.
इसके बाद बेन अफ्लेक की कई फिल्में हिट रहीं. उन्हें दो बार ऑस्कर मिल चुका है. अब तक उनकी फिल्मों ने दुनियाभर में 6.4 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बैटमैन वी सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस है, जिसने 874.4 मिलियन डॉलर कमाए थे. इसके अलावा आर्मागेडन, पर्ल हार्बर और गॉन गर्ल जैसी फिल्में भी हिट रहीं. अब उनकी नई फिल्म द अकाउंटेंट टू ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

प्राइम वीडियो पर जबरदस्त हिट हुई द अकाउंटेंट टू

2025 में रिलीज हुई द अकाउंटेंट टू को लोग खूब देख रहे हैं. ये 2016 में आई द अकाउंटेंट का सीक्वल है. इस बार कहानी में बेन अफ्लेक और जॉन बर्नथल दो भाई बने हैं. जो मिलकर एक खतरनाक गैंग का पीछा करते हैं.फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमा में रिलीज हुई थी. इसने 80 मिलियन डॉलर के बजट पर 103.1 मिलियन डॉलर की कमाई की. फिलहाल ये 2025 की 19वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने एलियो, अ वर्किंग मैन, द मंकी, अनटिल डॉन, और वन ऑफ देम डेज जैसी फिल्मों से ज्यादा कमाई की है.

बना नया रिकॉर्ड

द अकाउंटेंट टू अब प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये आंकड़ा फिल्म के स्ट्रीमिंग पर रिलीज होने के 28 दिन बाद का है. थिएटर में फिल्म ने बहुत ज्यादा मुनाफा नहीं कमाया है. लेकिन स्ट्रीमिंग पर इसकी जबरदस्त सक्सेस ने सबको चौंका दिया है. अब जब द अकाउंटेंट टू इतनी बड़ी हिट बन चुकी है, तो इसका तीसरा पार्ट भी जल्द ही बनने की उम्मीद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com