बेन अफ्लेक की नई फिल्म द अकाउंटेंट टू ने प्राइम वीडियो पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है और 80 मिलियन से अधिक दर्शकों ने इसे देखा है. यह फिल्म 2025 में रिलीज हुई थी और 80 मिलियन डॉलर के बजट पर 103.1 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है. द अकाउंटेंट टू, 2016 की द अकाउंटेंट का सीक्वल है जिसमें बेन अफ्लेक और जॉन बर्नथल दो भाइयों की भूमिका निभा रहे हैं.