विज्ञापन

अभिषेक बच्चन ने रिजेक्ट की आमिर खान के करियर की 3 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, एक को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन, अब होता होगा पछतावा

आज हम आपके साथ अभिषेक बच्चन की रिजेक्ट की हुई ऐसी तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और आमिर खान को स्टार बना दिया.

अभिषेक बच्चन ने रिजेक्ट की आमिर खान के करियर की 3 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, एक को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन, अब होता होगा पछतावा
अभिषेक बच्चन की ठुकराई इन तीन फिल्मों ने आमिर खान का चमकाया सितारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गलियारों में रिजेक्ट की हुई फिल्मों के ब्लॉकबस्टर साबित होने के कई किस्से हैं. एक एक्टर की रिजेक्ट की हुई फिल्म ने दूसरे को रातों रात स्टार बना दिया. ऐसी फिल्में रिजेक्ट कर कई स्टार्स ने खुद का ही घाटा करा दिया. आज हम आपके साथ अभिषेक बच्चन की रिजेक्ट की हुई ऐसी तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और आमिर खान को स्टार बना दिया. जूनियर बच्चन की ठुकराई फिल्मों ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फिल्मी करियर को नई ऊंचाइयां दी. अभिषेक की ठुकराई हुई ये तीनों फिल्मों ने भारी सफलता हासिल की और इनमें से एक ने तो प्रतिष्ठित ऑस्कर में नॉमिनेशन भी हासिल किया.

अभिषेक ने ठुकराई थी ये 3 फिल्में

ऑस्कर में नॉमिनेशन हासिल करने वाली आइकॉनिक फिल्म 'लगान' को अभिषेक बच्चन ने सबसे पहले ठुकराया था. फिल्म के डायरेक्टर ने इसके बाद आमिर खान को अप्रोच किया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने न सिर्फ इस फिल्म में काम किया बल्कि इसे को-प्रोड्यूस भी किया. 74वें अकादमी अवार्ड में लगान को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था.

अभिषेक बच्चन की ठुकराई दूसरी फिल्म जो आमिर खान के हिस्से गई वह थी 'दिल चाहता है'. यह फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी. आमिर खान ने फिल्म के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और यह बड़ी हिट साबित हुई.

अभिषेक की ठुकराई तीसरी फिल्म, जिसने आमिर की किस्मत चमका दी वह 'रंग दे बसंती' थी. साल 2006 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दो टाइमजोन में शिफ्ट होती इस फिल्म की स्टोरी लाइन को अभिषेक बच्चन नहीं समझ पाए और इसी वजह से रंग दे बसंती जैसी शानदार फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.

'रोल के लिए कच्चा'- अभिषेक

एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने लगान को रिजेक्ट करने की बात स्वीकारते हुए इसके पीछे का कारण बताया था. ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि लगान के लिए वह बहुत युवा और कच्चे एक्टर थे. अभिषेक ने कहा था कि उन्हें पता था लगान बड़ी फिल्म है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर इस फिल्म से जुड़ने के लिए वह खुद को काफी कच्चा मानते थे. उन्होंने ने इस फिल्म में आमिर के परफॉर्मेंस की काफी सराहना भी की थी. अभिषेक की रिजेक्ट की हुई इन तीनों फिल्मों ने आमिर खान के करियर को ऊंचाई दिया.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: