बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) वेब सीरीज 'ब्रीद' के जरिए जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. उनकी इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया है. वहीं, हाल ही में अभिषेक बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में कई बातें कीं. इसके साथ ही इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड के महानायक के बेटे होने के बारे में भी कई बातें कीं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा. घर पर मैं केवल उनका बेटा हूं. उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं चाहा, इसके अलावा.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा. मैं अपने पिता का बेटा हूं. घर पर, मैं केवल बेटा हूं, उन्होंने मुझसे इसके अलावा और कभी कुछ नहीं चाहा. मेरी मां ने भी नहीं चाहा कि मैं इसके अलावा कुछ और बनूं. मैं अपने पिता का बेटा हूं और लेजेंड का कलीग हूं. इस तरह से ही मैं चीजों को देखता हूं." अमिताभ बच्चन से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "वह कभी भी अपना काम घर पर नहीं लेकर आए, कभी किसी चीज को थोपते नहीं हैं. घर पर, वह मेरे दोस्त हैं, जिनके साथ मैं बैठ सकता हूं, स्पोर्ट्स और फिल्म देख सकता हूं. राजनीति पर चर्चा कर सकता हूं."
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में इंटरव्यू में आगे बताया, "मुझे लगता है कि इस गतिविधि को समझना बहुत जरूरी है, जिसे मेरा मानना है कि समझना बहुत मुश्किल है. जब आप उस चीज को नहीं जी रहे हैं और इसे तीसरे व्यक्ति के रूप में देखकर समझ रहे हैं. मेरे माता-पिता के लिए मेरा प्यार और सम्मान बहुत बड़ा है. इसके बारे में कभी भी सोचकर उस भावना का अनादर करना ठीक नहीं है." बता दें कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं. इसमें 'बंटी और बब्ली', 'पा', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'झूम बराबर झूम' शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं