विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद अभी एक्टिंग नहीं करेंगे आमिर खान, पढ़ें क्या है मामला

Aamir Khan: आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. आमिर खान ने कहा है कि फिलहाल वह एक्टिंग से दूर रहेंगे और कुछ यह काम करने जा रहे हैं.

'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद अभी एक्टिंग नहीं करेंगे आमिर खान, पढ़ें क्या है मामला
Aamir Khan: आमिर खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट
नई दिल्ली:

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद अब उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर खबर आ रही है. आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'चैंपियंस' को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. फैन्स भी इसे लेकर किसी खबर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार अब इससे जुड़ी जानकारी आ गई है. आमिर खान ने हाल ही में दिल्ली में अपने बचपन के दोस्त के कार्यक्रम के दौरान 'चैंपियंस' के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. आमिर खान हाल ही में अपने बचपन के दोस्त के कार्यक्रम में एक चैट सेशन के लिए दिल्ली में थे और जहां उन्होंने 'चैंपियंस' को लेकर एक रोमांचक अपडेट शेयर किया.

आमिर खान इस फिल्म के निर्माता होंगे. आमिर खान ने शेयर किया, 'यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है. यह एक सुंदर कहानी है और यह दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं, मैं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं.'

आमिर खान ने आगे कहा, 'मैं 'चैंपियंस' को प्रोड्यूस करूंगा क्योंकि मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी कहानी है.' फिल्म का सह-निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, इंडिया और 200नॉटआउट प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com