विज्ञापन

बेटे जुनैद खान की लवयापा Flop होने पर बहुत खुश हुए आमिर खान, वजह सुन आप भी कहेंगे बाप बाप होता है...

आमिर खान ने बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म फ्लॉप होने पर खुशी जाहिर करते हुए ऐसी बात की कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बेटे जुनैद खान की लवयापा Flop होने पर बहुत खुश हुए आमिर खान, वजह सुन आप भी कहेंगे बाप बाप होता है...
आमिर को खुशी है बेटी की फिल्म फ्लॉप होने की!
नई दिल्ली:

हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की लवयापा के बारे में खुलकर बात की और फिल्म के फ्लॉप होने पर अपने विचार शेयर किए. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान आमिर से पिछले तीन-चार सालों में जुनैद के करियर की प्रोग्रेस के बारे में पूछा गया. उन्होंने अपने बेटे के सफर पर भरोसा जताते हुए कहा कि जुनैद ने एक मजबूत शुरुआत की है और उसमें बहुत टैलेंट है. आमिर ने लवयापा के बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल पर बात की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस बारे में पूछे जाने पर आमिर ने काफी हैरान करने वाला रिएक्शन देते हुए कहा, "अच्छा हुआ". उन्होंने डिटेल में बताया कि सीखने और आगे बढ़ने के लिए असफलताएं जरूरी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह अच्छा कर रहा है और वह सीखना जारी रखेगा." 

आमिर ने जुनैद के एक्टिंग स्किल की तारीफ की

फिल्म के फेल होने के बावजूद आमिर ने जुनैद के एक्टिंग टैलेंट की खूब तारीफ की. उन्होंने जुनैद के अपने काम के प्रति डेडिकेशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाते हैं. महाराज और लवयापा में उनके काम को कम्पेयर करते हुए आमिर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे जुनैद ने दोनों किरदारों को सक्सेसफुली निभाया और एक एक्टर के तौर पर अपनी सबसे बड़ी ताकत को दिखाया.

आमिर ने जुनैद की कमजोरियों को स्वीकार किया

जुनैद के की तारीफ करते हुए आमिर ने उनकी कुछ कमजोरियों की तरफ भी इशारा किया. उन्होंने माना कि उनकी तरह ही जुनैद भी एक बेहतरीन डांसर नहीं हैं और उन्हें सोशल गैदरिंग चैलेंजिंग लगती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि जुनैद अक्सर इंटरव्यू के दौरान अजीबोगरीब और अलग तरह के जवाब देते हैं, जिससे बातचीत थोड़ी अजीब हो जाती है. हालांकि आमिर को भरोसा है कि समय के साथ जुनैद में सुधार होगा, उन्होंने कहा कि लवयापा की असफलता उनके लिए एक बड़ी सीख साबित हो सकती है.

पापा-बेटे में और क्या है सेम टू सेम

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें जुनैद में अपनी झलक दिखती है, तो आमिर ने स्वीकार किया कि उन्हें ऐसा लगता है. उन्होंने याद किया कि शुरुआती दिनों में वे भी जुनैद की तरह शर्मीले थे और इंटरव्यू देने में बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं होते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: