
बेटी इरा खान के साथ आमिर खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कूनूर में फैमिली वेकेशन एन्जॉय कर रहे आमिर खान
फेसबुक पर जारी की बेटी इरा के साथ तस्वीर
ट्रोलर्स को पसंद नहीं आया आमिर-इरा का अंदाज
इस शख्स ने आमिर खान को बॉलीवुड में किया था लॉन्च, फैमिली के साथ ऐसे मनाया बर्थडे... देखें Photos
ट्रोलर्स का कहना है कि रमजान के महीने में आमिर खान को इस तरह की तस्वीर नहीं साझा करनी चाहिए. कुछ बेटी और पिता की बॉन्डिंग पर आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि रमजान के महीने में इरा को सही कपड़े पहनने चाहिए. हालांकि, कुछ यूजर्स ने ट्रोलर्स को ही लताड़ लगाई है.
Sanju के डायरेक्टर ने खोला राज़, इस वजह से आमिर खान ने छोड़ी फिल्म
बता दें, आमिर खान ने कुनुर में अपने कजिन व डायरेक्टर मंसूर खान का 60वां जन्मदिया मनाया. आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर करते हुए यह बताया कि 'हम मंसूर का 60वां जन्मदिन मना रहे हैं.'
आमिर-सलमान की फिल्में नहीं कमा पातीं इतने करोड़, जितनी मिलेगी जेम्स बॉन्ड Daniel Craig को फीसCelebrating Mansoor's 60th. pic.twitter.com/BGdSXUiBNl
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 30, 2018
मालूम हो कि मंसूर खान आमिर के कजिन भाई हैं. मंसूर ने आमिर खान को लेकर शुरूआत में 'कयामत से कयामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर', 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं, जिसमें वह लीड एक्टर के तौर पर दिखाई दिये थे. आमिर खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने का क्रेडिट भी मंसूर खान को जाता है.
VIDEO: आमिर खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं