विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2019

आमिर खान ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म का Video, ट्वीट कर बोले- क्या पता हम...

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है.

आमिर खान ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म का Video, ट्वीट कर बोले- क्या पता हम...
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' का वीडियो हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है. आमिर खान जब भी किसी फिल्म को करते हैं तो पूरी शिद्दत के साथ करते हैं, और अपने लुक के साथ भी जोरदार एक्सपेरिमेंट करते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' में भी नजर आएगा. आमिर खान (Aamir Khan) की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू हो चकी है. हाल ही में, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर फैन्स के साथ शेयर किया है.

क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर से हो गए बेघर? ये रही सच्चाई

'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' के इस मोशन पोस्ट में एक कविता बज रही है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'क्या पता हम में कहानी या कहानी में हम...' बता दें, आमिर खान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी.

हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़की 'Bigg Boss-7' की विनर, पारस और तहसीन का मजाक उड़ाने पर यूं लगाई फटकार-देखें Video

टॉम हैंक्स अभिनीत 'फॉरेस्ट गंप (1994)' के ऑफिशल रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)' को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज और आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में करीना कपूर खान लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. 

खबरी गर्ल से पाएं लेटेस्ट बॉलीवुड अपडेट्स...

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com