
'दंगल' ने बदली सान्या मल्होत्रा की किस्मत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिर चर्चा में आईं आमिर खान की 'दंगल' गर्ल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सान्या मल्होत्रा का डांसिंग वीडियो
'फोटोग्राफर' और 'बधाई हो' में नजर आएंगी सान्या
Dangal ने China में फिर बजाया डंका, आमिर की कामयाबी के आगे शाहरुख, सलमान भी फीके
'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख की सेल्फी में सोशल मीडिया यूजर्स को दिखी यह गड़बड़ी, उड़ाया मजाक
एक्टिंग के साथ अब सान्या कोरियोग्राफर बन गई हैं और अक्सर अपने डांसिंग वीडियो शेयर कर चर्चा में आ जाती हैं. दो दिन पहले सान्या ने अपना नया डांसिंग वीडियो जारी किया, जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही है. इस वीडियो को 1.1 लाख इंस्टाग्राम व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सान्या की जमकर तारीफ की है.
तो आयुष्मान खुराना की वजह से दंगल गर्ल को सब कह रहे हैं ‘बधाई हो’
महीनेभर पहले सान्या ने 'दंगल' को-स्टार फातिमा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर थिरकती नजर आई थीं. इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिले थे. बता दें, सान्या ट्रेड बेले डांसर हैं.
खुल गया आमिर खान का सीक्रेट: जिम में देते हैं गंदी-गंदी गालियां, नहाने से भी है परहेज
दिल्ली की रहने वाली सान्या कई ऐड में नजर आ चुकी हैं. साल 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' में बबीता कुमारी के किरदार निभाकर सान्या लाइमलाइट में आई. इस फिल्म में एक्टिंग का लोहा मनवाया के बाद अब सान्या के पास रोल की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने रितेश बत्रा की 'फोटोग्राफर' की शूटिंग खत्म की है और अब वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगी.
VIDEO: 'दंगल' स्टार्स से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं