
इमरान खान लगभग एक दशक के बाद एक्टिंग में कमबैक कर रहे हैं. फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 'जाने तू या जाने ना' और 'ब्रेक के बाद' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एक्टर, अब दानिश असलम द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. उन्होंने इससे पहले इमरान और दीपिका पादुकोण के साथ 2010 की रोमांटिक कॉमेडी 'ब्रेक के बाद' में काम किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग एक महीने में शुरू होने वाली है. प्री-प्रोडक्शन पहले से ही जोरों पर है. सुहानी कंवर द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट अपने अंतिम ड्राफ्ट के करीब है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण इमरान खान, दानिश असलम और एक अन्य के साथ ओपन एयर फिल्म्स के बैनर तले मिलकर की जाएगी.
एक सूत्र ने खुलासा किया है, "ओटीटी प्लेटफॉर्म पहली घोषणा खुद करना चाहता है. इमरान के साथ लीड रोल के लिए भूमि पेडनेकर को चुना गया है. एक महीने के अंदर शूटिंग शुरू होगी." वहीं पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होने वाली थी. फिल्म में इमरान खान अपने लोकप्रिय भूमिकाओं को वापसी करेंगे.
बता दें कि इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं. इमरान ने सन 2000 में सिनेमा डेब्यू किया था. उस दौर में वह लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे.जाने तू...या, जाने ना में कॉलेज स्टूडेंट 'जय' की भूमिका से वह फैंस के दिलों में बस गए थे. इसके बाद उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड का चहेता 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने लगे.
बाद में वह आई हेट लव स्टोरीज, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक मैं और एक तू और डेली बेली जैसी फिल्मों में दिखे. हालांकि बाद की उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं, 2015 में अपनी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी की रिलीज के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
इमरान कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इंटरव्यू दिए हैं, जहां उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे में अपडेट शेयर किए हैं. इमरान ने बताया था कि वह लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. अब दोनों लिव इन में रहते हैं. इमरान खान ने पहले अवंतिका मलिक से शादी की थी. हालांकि, फरवरी 2019 में यह कपल अलग हो गया.दोनों की 10 वर्षीय बेटी इमारा हैं. जब लेखा के साथ उनके डेटिंग की अफ़वाहों ने सुर्खियां बटोरीं, तो तलाक के पीछे का कारण बताया गया. बाद में वोग के साथ एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने और लेखा ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की. उससे एक साल पहले उनके पार्टनर्स उनसे अलग हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं