
आमिर खान हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, भारत नहीं बल्कि विदेश में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक अपीयरेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप चीन में आयोजित शनिवार को मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का है. जहां आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक अपीयरेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. जबकि वह अन्य सेलेब्स के साथ फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कपल इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा है. जहां आमिर ने क्लासिक ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार कढ़ाई वाला शॉल ओढ़ा हुआ था, जबकि गौरी ने फूलों वाली प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई थी. पूरी शाम आमिर और गौरी चीनी पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आए.
AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5
— 𝓙𝓾𝓵𝓵𝓮𝓸𝓿𝓸 (@ITSS_ALLGOODMAN) April 12, 2025
क्लिप में उनके साथ मशहूर चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली भी शामिल हुए, आमिर ने गौरी को उनसे और दूसरे मेहमानों से गर्मजोशी से मिलवाया. सबसे दिल को छू लेने वाला पल तब आया जब चारों ने कैमरे के सामने अपने हाथों से दिल शेप बनाते हुए मस्ती भरे अंदाज में पोज दिया.
गौरतलब है कि यह वीडियो 14 मार्च को आमिर खान के अपने 60वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ता कंफर्म करने के बाद आया है. दरअसल, इंडियन मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक साल से साथ रह रहे हैं. एक्टर ने कहा, "मैंने सोचा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा. वह बैंगलोर से है, और हम एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. लेकिन हम डेढ़ साल पहले ही जुड़े हैं. वह मुंबई में थी और हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे, और फिर यह सब स्वाभाविक रूप से हुआ."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं