विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

लीक हुआ आमिर खान का लुक, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अब आमिर खान का एक कंप्लीट ट्रांसफॉर्मड लुक सामने आया है, जो कि अपने आप में बेहतरीन है. सीन के लिए आमिर ने अतरंगी कपड़े पहने हुए हैं.

लीक हुआ आमिर खान का लुक, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा होगा आमिर खान का लुक.
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपने काम के लिए अलग पहचान बनने वाले आमिर की इस फिल्म के बारे में दर्शक जानने के लिए इच्छुक हैं. वजह है फिल्म की स्टारकास्ट, विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करेंगे. फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में आमिर खान के लुक को लेकर भी बेहद चर्चा हो रही है. जी हां, आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का नया लुक लीक हो गया है. इसमें आमिर को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
 
यह भी पढ़ें: 'टाइगर...' सलमान आएंगे इसी साल, लेकिन 'ठग..' आमिर के लिए करना होगा इंतजार

नए लुक में आमिर खान एकदम अलग दिख आ रहे हैं. इस लुक में ढलने के लिए आमिर ने अपनी नाक और कान पहले ही छिदवाए थे. रोल के लिए उन्होंने मूंछों के साथ लंबे बाल भी किए हैं. अब उनका एक कंप्लीट ट्रांसफॉर्मड लुक सामने आया है, जो कि अपने आप में बेहतरीन है. सीन के लिए आमिर ने अतरंगी कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटाया है.
 
aamir khan

यह भी पढ़ें: 'फ्लॉप' हुए शाहरुख और सलमान तो आमिर खान ने 'खानों के स्‍टारडम' पर ऐसे ली चुटकी

पिछले कई दिनों से 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग माल्टा में चल रही थी. माल्टा शेड्यूल पूरा होने के बाद अब इसकी शूटिंग मुंबई में हो रही है. इसको हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन' का इंडियन वर्जन माना जा रहा है. हालांकि, फिल्म के स्टार्स इसके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. यह एक्शन एडवेंचर फिल्म अगले साल 7 नवंबर को रिलीज होगी. 
  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com