
13 मार्च 2025 को सुपरस्टार आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने प्री बर्थडे पार्टी में अपनी प्राइवेट लाइफ का खुलासा किया. वहीं अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद से सुपरस्टार के फैंस जानना चाहते हैं कि गौरी क्या करती हैं और कौन हैं और कैसी दिखती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जो गौरी स्प्रैट की लेटेस्ट फोटो है. इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें कैटरीना कैफ की कॉपी कहते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में लैवेंडर कलर के कुर्ते और ब्लैक लैगिंग्स में गौरी स्प्रैट नजर आ रही हैं. वहीं चेहरे पर चश्मा लगाए वह कैमरे पर पोज देते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो को देखते ही सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर ने कमेंट करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा, हमें लग रहा है कि वह कैटरीना कैफ की जैरोक्स कॉपी चाहते थे हमेशा से. दूसरे यूजर ने लिखा, कैटरीना कैफ जैसी दिखती है. तीसरे यूजर ने लिखा , वह खूबसूरत लग रही हैं माशाअल्लाह. चौथे यूजर ने लिखा, यंग कैटरीना कैफ. पांचवे यूजर ने लिखा, वाह जी वाह माशाअल्लाह.
गौरतलब है कि आमिर खान ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा, "अब हम प्रतिबद्ध हैं, और हमें लगा कि हम एक दूसरे के प्रति इतने सिक्योर हैं कि हम आप लोगों को बता सकते हैं. और यह बेहतर है, अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा. मुझे लगा कि आप सभी के लिए उससे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना नहीं पड़ेगा. वह कल रात शाहरुख खान और सलमान खान से मिली थी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं