
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने कुछ साल पहले देश में 'असहिष्णुता' को लेकर अपनी राय पेश की थी, जिसे लेकर देशभर में काफी हंगामा हुआ था. उनके विचारों को लेकर न केवल आलोचना की गई थी, बल्कि उन्हें देश छोड़ने तक की सलाह भी दे दी गई थी. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दोनों कलाकारों को सही बताते हुए अपने विचार साझा किए हैं. अनुभव सिन्हा का शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
Do you remember five years back two superstars of India used a word that they were condemned for and NO ONE stood up for them? NO ONE. The stars were Shah Rukh and Aamir. The word was INTOLERANCE and they were so damn right......
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 5, 2020
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या आपको याद है कि पांच साल पहले भारत के ही दो सुपरस्टार ने एक शब्द का प्रयोग किया था जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी और कोई भी उनके लिए खड़ा नहीं हुआ था. कोई भी नहीं. वो स्टार कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान थे. वह शब्द था 'असहिष्णुता' और वे बिल्कुल सही थे."
JNU में छात्रों और शिक्षकों पर हमला तो शबाना आजमी ने किया ट्वीट, बोलीं- यह एक बुरे सपने जैसा...
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने असहिष्णुता को लेकर दिए बयान में कहा था कि पश्चिमी देशों में आपकी राय का सम्मान होता है। लेकिन हमारे देश में, मुझे लगता है कि अगर मेरी राय आपके साथ नहीं मिलती है तो यह विवाद को जन्म दे देती है. धार्मिक असहनशीलता और किसी भी तरह की असहनशीलता हमें अंधकार युग की ओर ले जाते हैं. वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा था कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है. उन्होंने कहा, "मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है. उन्हें अपने बच्चे की चिंता है. उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा. उन्हें प्रतिदिन अखबार खोलने में डर लगता है." शाहरुख खान और आमिर खान ने नवंबर 2015 में यह बयान दिए थे. इन बयानों को लेकर दोनों की खूब आलोचना हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं