नई दिल्ली:
सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि प्रसिद्धि, सफलता और स्टारडम खोने की वह बिल्कुल चिंता नहीं करते. लगातार सफल और सुपरहिट फिल्मों के चलते आमिर ने कॉमर्शियल फिल्मों का व्याकरण ही बदल दिया है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास मुकाम बना चुके हैं. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा 'मुझे स्टारडम खोने का डर नहीं है. मैं बिल्कुल साफ हूं कि मैं यह सब खोने जा रहा हूं. इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि एक दिन वह भी होगा जब यह मेरे पास नहीं होगा. तो फिर डर किस बात का? एक दिन निश्चित रूप से हम सबकी मौत भी आने वाली है. सृजनशीलता भी एक समय तक ही रहती है और अंत में यह भी नष्ट हो जाती है. यह बह्मा, विष्णु और महेश की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जिसका भी वजूद है वह एक दिन नष्ट हो जायेगा. मैं भी यह सब खो दूंगा, यकीनन.'
यह भी पढ़ें: जिन फुंसुख वांगड़ू से आमिर खान भी हो गए थे इम्प्रेस, उनसे मिलिए KBC 9 में
बता दें कि पिछले साल के आखिर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी और जल्द ही उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज होने वाली है. अपने इस इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्हें यह सोचकर नींद नहीं आती कि वह फिल्म निर्माण के जटिल काम को सही से पूरा कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'हम जो हासिल करना चाहते हैं, क्या वह कर लिया है? मेरा सबसे बड़ा डर यही है. हम यहां कुछ गलत नहीं करना चाहिए. क्या मैं अपनी रचनात्मकता खो दूंगा? निश्चित तौर पर ऐसा होगा. क्या मैं अपनी शोहरत खो दूंगा? सौ प्रतिशत ऐसा होगा. इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठता. यह समय तय करता है.' पिछले दशक में 52 साल के अभिनेता ने '3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘धूम 3’ और ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलता के नये कीर्तिमान कायम किए हैं.
यह भी पढ़ें: 'दंगल' भले ही सुपरहिट रही, लेकिन आमिर खान की इस फिल्म में गलतियां भी खूब हैं...
बहरहाल, आमिर को लगता है कि वह कभी उन फिल्मों से बड़े नहीं हो सकते जिनका वह हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'फिल्में स्टार बनाती हैं. इसका उल्टा नहीं होता. मैं कभी यह दावा नहीं कर सकता कि कोई फिल्म हिट हुई तो वह मेरे कारण हुई. अगर आप ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’ देखें तो एक स्टार के तौर पर मैं ज्यादा से ज्यादा यह कर सकता हूं कि पहले सप्ताहांत में मेरे कारण फिल्म को फायदा पहुंचे.'
यह भी पढ़ें: Video: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि आमिर खान को बोलना पड़ा, 'हम दर्शकों को धोखा नहीं देंगे'
आमिर ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं रचनात्मक लिहाज से योगदान दे रहा हूं. इन सब फिल्मों का एक बड़ा श्रेय निर्देशकों एवं लेखकों को जाता है. उन्हें श्रेय मिलना चाहिए या अगर कोई फिल्म नहीं चलती तो वह निर्देशक की भी जिम्मेदारी है.' आमिर की आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्तूबर को रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ जाहिरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: 1 मिनट तक आमिर खान मांगते रहे आइसक्रीम, हाथ लगा ठेंगा और वीडियो हो गया Viral
बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' के अलावा आमिर खान अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस फिल्म में आमिर खान के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. जबकि 'धूम3' में आमिर के साथ नजर आ चुकीं कैटरीना फिर से इस फिल्म में नजर आने वाली हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: बिहार में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं लोग- आमिर खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: जिन फुंसुख वांगड़ू से आमिर खान भी हो गए थे इम्प्रेस, उनसे मिलिए KBC 9 में
बता दें कि पिछले साल के आखिर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी और जल्द ही उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज होने वाली है. अपने इस इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्हें यह सोचकर नींद नहीं आती कि वह फिल्म निर्माण के जटिल काम को सही से पूरा कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'हम जो हासिल करना चाहते हैं, क्या वह कर लिया है? मेरा सबसे बड़ा डर यही है. हम यहां कुछ गलत नहीं करना चाहिए. क्या मैं अपनी रचनात्मकता खो दूंगा? निश्चित तौर पर ऐसा होगा. क्या मैं अपनी शोहरत खो दूंगा? सौ प्रतिशत ऐसा होगा. इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठता. यह समय तय करता है.' पिछले दशक में 52 साल के अभिनेता ने '3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘धूम 3’ और ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलता के नये कीर्तिमान कायम किए हैं.
यह भी पढ़ें: 'दंगल' भले ही सुपरहिट रही, लेकिन आमिर खान की इस फिल्म में गलतियां भी खूब हैं...
बहरहाल, आमिर को लगता है कि वह कभी उन फिल्मों से बड़े नहीं हो सकते जिनका वह हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'फिल्में स्टार बनाती हैं. इसका उल्टा नहीं होता. मैं कभी यह दावा नहीं कर सकता कि कोई फिल्म हिट हुई तो वह मेरे कारण हुई. अगर आप ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’ देखें तो एक स्टार के तौर पर मैं ज्यादा से ज्यादा यह कर सकता हूं कि पहले सप्ताहांत में मेरे कारण फिल्म को फायदा पहुंचे.'
यह भी पढ़ें: Video: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि आमिर खान को बोलना पड़ा, 'हम दर्शकों को धोखा नहीं देंगे'
आमिर ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं रचनात्मक लिहाज से योगदान दे रहा हूं. इन सब फिल्मों का एक बड़ा श्रेय निर्देशकों एवं लेखकों को जाता है. उन्हें श्रेय मिलना चाहिए या अगर कोई फिल्म नहीं चलती तो वह निर्देशक की भी जिम्मेदारी है.' आमिर की आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्तूबर को रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ जाहिरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: 1 मिनट तक आमिर खान मांगते रहे आइसक्रीम, हाथ लगा ठेंगा और वीडियो हो गया Viral
बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' के अलावा आमिर खान अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस फिल्म में आमिर खान के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. जबकि 'धूम3' में आमिर के साथ नजर आ चुकीं कैटरीना फिर से इस फिल्म में नजर आने वाली हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: बिहार में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं लोग- आमिर खान
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं