विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

90 के सुपरस्टार कुमार गौरव के भांजे करम पटेल लुक में हैं नाना राजेंद्र कुमार की कॉपी, दुनिया भर में मचा रहे हैं धूम

करम पटेल, राजेंद्र कुमार की बेटी डिंपल के बेटे हैं, जो एक रैपर हैं. करम का स्टेज नेम 'डर्टी ग्रिम' है. करम की कई एलबम रिलीज हो चुकी हैं., जिसमें किंग ऑफ टैरर मिक्सटेप, डम इट डाउन, प्रोजेक्ट महीम, द ग्रेव डिगर और रिलॉडेड शामिल हैं.

90 के सुपरस्टार कुमार गौरव के भांजे करम पटेल लुक में हैं नाना राजेंद्र कुमार की कॉपी, दुनिया भर में मचा रहे हैं धूम
करम पटेल, राजेंद्र कुमार की बेटी डिंपल के बेटे हैं
नई दिल्ली:

कुमार गौरव (Kumar Gaurav) अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे. उन्होंने कई फिल्में की जो हिट रही और खास कर उनकी फिल्म लव स्टोरी अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही और फैंस आज भी इस फिल्म  को देखना पसंद करते हैं. हालांकि कुमार गौरव ने कुछ हिट फिल्मों के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. कुमार गौरव अपने समय के वेटरेन एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. राजेंद्र कुमार पाकिस्तान से भारत एक्टर बनने के लिए आए थे और इंडस्ट्री ने उन्हें पलकों पर बिठाया. वह कई हिट फिल्मों में नजर आए. हालांकि जल्द ही उनकी करियर खत्म हो गया और उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 

वहीं कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार 50 और 60 के दशक में बतौर एक्टर कई हिट फिल्में दी हैं. राजेंद्र कुमार ने साल 1950 में फिल्म जोगन से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में, जिसमें मदर इंडिया, घर संसार, धूल का फूल, धर्मपुत्र, मेरे महबूब और आप आए बहार आई शामिल हैं. वहीं अब उनके बेटे कुमार गौरव के बाद उनके नाती करम पटेल एक्टिंग से अलग सिंगिंग में अपना नाम कमाया. करम पटेल एक मशहूर रैपर हैं. 

 
कौन हैं राजेंद्र कुमार के नाती?

करम पटेल, राजेंद्र कुमार की बेटी डिंपल के बेटे हैं, जो एक रैपर हैं. करम का स्टेज नेम 'डर्टी ग्रिम' है. करम की कई एलबम रिलीज हो चुकी हैं., जिसमें किंग ऑफ टैरर मिक्सटेप, डम इट डाउन, प्रोजेक्ट महीम, द ग्रेव डिगर और रिलॉडेड शामिल हैं. करम का खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल है, जिसका नाम जेनोसाइड एंटरटेनमेंट है. करम के पिता राजू पटेल हॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं. बता दें, करम पटेल डर्टी ग्रिम नाम से इंस्टाग्राम पर हैं, जिन्हें संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी फॉलो करती हैं. संजय दत्त की बहन करम पटेल की मामी लगती हैं, जिन्होंने एक्टर कुमार गौरव से शादी रचाई थी.

राजेंद्र कुमार के बारे में

बता दें, बतौर प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार ने द ट्रेन, लव स्टोरी, लवर्स, नाम, जुर्रुत, फूल और द जंगल बुक जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. सिनेमा में शानदार योगदान के लिए राजेंद्र कुमार को साल 1970 में पद्मश्री से नवाजा गया था. राजेंद्र कुमार को 'जुबली कुमार' के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 25 हफ्ते तक चला करती थी. राजेंद्र कुमार ने 50 और 60 के दशक में बॉक्स ऑफिस के टॉप एक्टर्स में से एक थे. राजेंद्र कुमार का निधन 12 जुलाई 1999 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. राजेंद्र कुमार का निधन उनके बेटे के जन्मदिन से एक दिन पहले और खुद के बर्थडे से 8 दिन पहले हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com