विज्ञापन

88 साल के धर्मेंद्र का जवान हमशक्ल, एक वीडियो से याद दिला दी धरम पाजी की 58 साल पुरानी ये फिल्म

धर्मेंद्र का ये लुक अलाइक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इसे देखकर लोग भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा सेम टु सेम चेहरा आया कहां से ?

88 साल के धर्मेंद्र का जवान हमशक्ल, एक वीडियो से याद दिला दी धरम पाजी की 58 साल पुरानी ये फिल्म
धर्मेंद्र का ये हमशक्ल कर देगा कनफ्यूज
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र के कई हमशक्ल देखे होंगे. आमतौर पर लोग स्टार्स की नकल करते हैं और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही रहते हैं लेकिन फिलहाल हम जिस शख्सियत का वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उनमें धरम पाजी की झलक तो दिखती है. आप पढ़कर मानें या ना मानें लेकिन जब आप इन्हें देखेंगे तो समझ जाएंगे कि हम झूठ नहीं बोल रहे. इनकी स्माइल और बॉडी स्ट्रक्चर धर्मेंद्र के जवानी के दिनों की याद दिला देता है. धरम पाजी अगर खुद इन्हें एक बार देख लेंगे तो हमारी बात से इंकार नहीं कर पाएंगे.

इस बार पाजी के डुप्लिकेट यानी की जूनियर धर्मेंद्र जी ने 1966 में आई फिल्म 'आए दिन बहार के' के गाने 'कली जब तलक फूल बनकर खिले' पर परफॉर्म किया. पाखी इकबाल यानी कि जूनियर पाजी एक चारपाई पर बैठे नजर आ रहे हैं और आराम से फर्माते हुए इस अंदाज में लिपसिंक करते हैं कि आप देखकर उन्हें इग्नोर नहीं कर पाएंगे. क्योंकि कई लोग तो जबरदस्ती की एक्टिंग करते हैं वहीं ये तो लुक में हल्की फुल्की झलक दे ही देते हैं. अगर कमेंट सेक्शन की भी बात करें तो यहां भी लोग इनपर खूब प्यार लुटाते हैं. तो आप कह सकते हैं कि इन्हें सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाता है. भई धरम पाजी की तरह थोड़ा बहुत भी दिखना कोई छोटी बात नहीं.

कौन हैं पाखी इकबाल ?

पाखी इकबाल के सोशल मीडिया अकाउंट को अगर देखें तो वो सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपने वीडियो शेयर करते रहे हैं. इंस्टाग्राम की अगर बात करें तो वो अब तक 506 पोस्ट कर चुके हैं और उनके इंस्टा पर 57.3 K फॉलोअर्स हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 9: 200 करोड़ के करीब पहुंची तलपती विजय की फिल्म, गोट ने 9वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई
88 साल के धर्मेंद्र का जवान हमशक्ल, एक वीडियो से याद दिला दी धरम पाजी की 58 साल पुरानी ये फिल्म
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Next Article
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com