ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर किसी के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको रॉ एजेंट्स और खुफिया मिशन पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर पसंद हैं, तो ओटीटी का ठिकाना आप ही के लिए है. यहां पर देश विदेश की कई वेब सीरीज मौजूद हैं जिनमें खुफिया मिशन पर निकले जासूस हैं तो ऐसे भी मिशन हैं जिन्हें देखकर आप अपनी सीट से उठने के बारे में सोचेंगे भी नहीं. जब तक वेब सीरीज का अंत नहीं देख लेंगे, रिमोट से हाथ हटाएंगे नहीं. यहां हम कुछ ऐसी ही भारतीय वेब सीरीज आप के लिए लाए हैं जिनमें सस्पेंस के साथ ही खुफिया मिशन और जासूसों तकी जिंदगी झलक भई मिलती है.
खुफिया मिशन और जासूसों की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज
1. बार्ड ऑफ ब्लड
बार्ड ऑफ ब्लड एक स्पाई ड्रामा है जो बलूचिस्तान की कहानी पर आधारित है, जहां रॉ और आईएसआई के बीच की खींचतान और जासूसों की कहानी को दर्शाया गया है. शाहरुख खान प्रोडक्शन के तहत बनी इस सीरीज में इमरान हाशमी हैं. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
2. द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग वाली द फैमिली मैन एक मीडिल क्लास परिवार के जासूस की कहानी है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल में काम करता है. आतंकवादियों से देश की रक्षा करते हुए, उसे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और निजी जीवन के तनावों का भी सामना करना पड़ता है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर है.
3. तनाव
कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में आतंकवादियों और पुलिस के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है. यह कहानी पुलिस अफसर कबीर की है, जो एक आतंकवादी को मारकर बहादुरी का तमगा हासिल करता है. यह सीरीज सोनी लिव पर है. इसके दो सीजन आ चुके हैं.
4. स्पेशल ऑप्स
स्पेशल ऑप्स एक भारतीय स्पाई थ्रिलर शो है, जिसमें केके मेनन ने जबरदस्त एक्टिंग की है. यह सीरीज एक देशभक्त जासूस के संघर्ष और उसकी खुफिया मिशन के बारे में है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
5. द नाइट मैनेजर
चर्चित उपन्यास द नाइट मैनेजर पर आधारित इस वेब सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला हैं. यह वेब सीरीज जासूसी, प्रेम और विश्वासघात की कहानी है. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं