बात चाहे हॉलीवुड की हो या भारतीय सिनेमा की, यहां सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में हमेशा पसंद की जाती रही हैं. असल किरदार और कहानियां लोगों को ना ही सिर्फ रोचक लगती हैं, बल्कि इन्हें पर्दे पर देखने को लेकर लोगों में हमेशा से एक क्रेज रहा है. हालांकि फिल्मकार अपने अनुसार इन फिल्मों में मनोरंजन का तड़का जरूर लगाते हैं, फिर भी इन फिल्मों में असल कहानी की आत्मा जरूर जिंदा रहती है. हॉलीवुड में भी ऐसी फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त है जो, असल घटनाओं और जिंदगियों पर आधारित हैं. आज हम ऐसी ही शीर्ष 5 फिल्मों पर चर्चा कर रहे हैं.
ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन (All the President's Men)
1972 में, वाटरगेट कांड ने संयुक्त राज्य को हिलाकर रख दिया. वाशिंगटन पोस्ट के दो पत्रकारों, बॉब वुडवर्ड (रेडफोर्ड) और कार्ल बर्नस्टीन (हॉफमैन) ने राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के लोगों के घोटाले में शामिल होने की खबर को ब्रेक किया और बाद में उनकी जांच के बारे में एक किताब भी लिखी. 'ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन' उनकी लिखी इसी पुस्तक पर आधारित है. फिल्म में रॉबर्ट रेडफोर्ड और डस्टिन हॉफमैन मुख्य भूमिका में थे.
स्पॉटलाइट (Spotlight)
साल 2015 में आई ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'स्पॉटलाइट' का निर्देशन टॉम मैकार्थी ने किया है. यह फिल्म द बोस्टन ग्लोब की खोजी पत्रकारों की टीम पर आधारित है, जिन्होंने बाल यौन शोषण के मामलों की जांच की थी. मार्क रफ्फालो, माइकल कीटन, राचेल मैकएडम्स, जॉन स्लेटी और स्टेनली टुकी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.
श्चिंद्लर्स लिस्ट (Schindler's List)
ये क्लासिक फिल्म जर्मन व्यवसायी ओस्कर शिंडलर (नीसन) की कहानी को दिखाती है, जिन्होंने विध्वंस ( हालकॉस्ट) के दौरान एक हजार से अधिक पोलिश-यहूदी शरणार्थियों की जान बचाई थी. फिल्म में एक्टर लियाम नीसन, राल्फ फिएनेस और बेन किंग्सले नजर ने शानदार अभिनय किया है.
12 ईयर्स अ स्लेव (12 Years a Slave)
ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली ये फिल्म न्यूयॉर्क में पैदा हुए एक अश्वेत व्यक्ति सोलोमन नॉर्थअप की वास्तविक कहानी बताती है. सोलोमन का 1841 में वाशिंगटन, डीसी में अपहरण कर लिया गया और गुलामी में बेच दिया गया. यहां से रिहाई के पहले उन्होंने लुइसियाना में 12 साल तक गुलाम के रूप में काम किया. चिवेटेल इजीओफ़ोर ने फिल्म में सोलोमन का रोल निभाया है.
द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street)
द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट, एक क्राइम ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. मार्टिन स्कोर्सेसे ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म जॉर्डन बेलफोर्ट के संस्मरण पर आधारित है. यह न्यूयॉर्क शहर में एक स्टॉक ब्रोकर के रूप में अपने करियर के बारे में बेलफोर्ट के दृष्टिकोण को दिखाती है और कैसे उसकी फर्म, स्ट्रैटन ओकमोंट, वॉल स्ट्रीट पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में लगी हुई थी, जो अंततः उसके पतन का कारण बनी. फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, जोनाह हिल और मार्गोट रोबी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं