विज्ञापन

40 साल से कर रहा एक्टिंग, 540 फिल्मों में किया काम, फिर भी रहता है किराए के घर में, मां को तोहफे में दिया 8 कमरों का कमान

बॉलीवुड के कई एक्टर हिंदी सिनेमा में लंबे समय से एक्टिव हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी उम्र 70 साल है और उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में की हैं.

40 साल से कर रहा एक्टिंग, 540 फिल्मों में किया काम, फिर भी रहता है किराए के घर में, मां को तोहफे में दिया 8 कमरों का कमान
540 फिल्में और 40 साल का करियर, फिर भी किराये के घर में रहता है ये एक्टर
  • इस एक्टर ने अपने चार दशकों के फिल्मी करियर में 540 से अधिक भारतीय और विदेशी फिल्मों में काम किया है और सभी बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ अभिनय किया है.
  • वे 70 वर्ष के हैं और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक विभिन्न प्रकार के किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं.
  • एक्टर ने बताया कि वे आज भी किराए के मकान में रहते हैं क्योंकि उन्हें घर खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होती और वे किराया देकर चैन से रहते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई एक्टर हिंदी सिनेमा में लंबे समय से एक्टिव हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी उम्र 70 साल है और उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में की हैं. यह एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के सभी बड़े दिग्गजों के साथ काम कर चुका है. हम बात कर रहे हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जिनकी उम्र 70 साल है. उन्होंने 540 से ज्यादा भारतीय और विदेशी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीता है. 'सारांश' से लेकर 'विजय 69' तक, उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए, जो लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. चाहे हंसाने की बात हो या खलनायक बनकर डराने की, अनुपम खेर का कोई जवाब नहीं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, पिछले चार दशकों से वे सिनेमा की दुनिया में छाए हुए हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक हैरान करने वाली बात बताई कि वे आज भी किराए के मकान में रहते हैं.

कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में जब अनुपम खेर से पूछा गया कि 40 साल के करियर के बाद भी उन्होंने अपना घर क्यों नहीं खरीदा, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं किराए के अपार्टमेंट में रहता हूं, क्योंकि मुझे कभी घर खरीदने की जरूरत नहीं लगी. किसके लिए खरीदूं? हर महीने किराया दो और चैन से रहो. घर खरीदने के पैसे को बैंक में रखो और उससे किराया दे दो." अनुपम ने यह भी कहा कि वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करना चाहते हैं और ऐसा कुछ करना चाहते हैं, जिससे लोग उन्हें याद रखें. उनका मानना है कि पैसा सिर्फ संपत्ति जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए अच्छे कामों में लगाना चाहिए.

हालांकि अनुपम खेर ने अपने लिए घर नहीं खरीदा, लेकिन उन्होंने अपनी मां का घर का सपना जरूर पूरा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मां के लिए शिमला में आठ बेडरूम वाला एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा. उनकी मां हमेशा से शिमला में अपना घर चाहती थीं, क्योंकि वे वहां किराए के मकान में रहती थीं. अनुपम ने हंसते हुए बताया, "सात साल पहले मैं मां से मजाक कर रहा था कि मैं बड़ा स्टार हूं, जो मांगेंगी, दूंगा. मुझे लगा था कि वे मना कर देंगी, लेकिन उन्होंने तुरंत कहा कि मुझे शिमला में घर चाहिए. मुझे हैरानी हुई, क्योंकि पिताजी के निधन के बाद हम शिमला में नहीं रहते थे, लेकिन मां का सपना था कि उनका अपना घर हो."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com