विज्ञापन

हाउसफुल 5 का में धमाल मचाने आ रहे हैं 4 कलाकार, इतनी देर का होता फिल्म का टीजर

बॉलीवुड की कई फ्रेन्चाइज आज भी फैंस के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. इन सभी फ्रेन्चाइज की फैन आर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. फिल्म हाउसफुल सीरीज बॉलीवुड में कॉमेडी जोनर की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है

हाउसफुल 5 का में धमाल मचाने आ रहे हैं 4 कलाकार, इतनी देर का होता फिल्म का टीजर
हाउसफुल 5 का में धमाल मचाने आ रहे हैं 4 कलाकार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई फ्रेन्चाइज आज भी फैंस के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. इन सभी फ्रेन्चाइज की फैन आर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. फिल्म हाउसफुल सीरीज बॉलीवुड में कॉमेडी जोनर की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, आज से 15 साल पहले आज ही के दिन इस सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, साजिद खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और इस फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अब इस सीरीज के मेकर्स के हवाले से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गुड न्यूज यह है कि हाउसफुल सीरीज के पार्ट 5 के टीजर को सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है. कब और कहां रिलीज होगा यह टीजर और क्या होगी फिल्म की कास्ट आइए जानते हैं. 

हाउसफुल सीरीज के पांचवें पार्ट का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है. दिसंबर 2024 में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई और अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का नया पार्ट अनाउंस किया है. 1 मिनट 19 सेकंड लंबा इस फिल्म का टीज़र जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त के साथ सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, डीनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे चित्रांगदा सिंह और नाना पाटेकर साथ नजर आएंगे. फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: