विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

30 साल पहले इस फिल्म में नाकाम आशिक बने थे अजय देवगन, एक्टिंग देखकर छूट जाएगी हंसी, शूटिंग का वीडियो अब हो रहा है वायरल

तीस साल पहले कैसे होती थी फिल्म की शूटिंग ? एक्टर्स और क्रू के अलावा सेट पर काफी भीड़ भाड़ मौजूद रहती थी.

30 साल पहले इस फिल्म में नाकाम आशिक बने थे अजय देवगन, एक्टिंग देखकर छूट जाएगी हंसी, शूटिंग का वीडियो अब हो रहा है वायरल
30 साल पहले कैसे हुई थी इस हिट गाने की शूटिंग
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया हर किसी को बड़ी ही ग्लैमरस लगती है. हर किसी के मन में ये जानने की इच्छा होती है कि फिल्में कैसे बनती हैं, शूटिंग कैसे होती होगी और एक्टर्स सेट पर किसी सीन को परफेक्ट कैसे बनाते होंगे. लोगों की इसी दिलचस्पी की वजह से इंटरनेट पर ऐसा कंटेंट खूब देखा जाता है और लोग इस तरह के वीडियो काफी शेयर करते हैं. फिलहाल हम आपको 30 साल पहले का एक वीडियो दिखाने वाले हैं. इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि इतने साल पहले सेट पर कैसी भीड़ लगी होती थी और किस तरह सीन को शूट किया जाता था. यह सीन फिल्म दिलवाले का है और रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और अजय देवगन के बीच एक गाना फिल्माया जा रहा है. 

किस गाने की चल रही है शूटिंग ?

इस वीडियो में 'जीता था जिसके लिए' गाना शूट किया जा रहा है. एक तरफ एक्टर्स अपनी परफॉर्मेंस में जुटे थे तो दूसरी तरफ सेट पर मौजूद क्रू अपने काम में जुटा था. ट्रॉली पर कैमरा चल रहा था. शूटिंग के जुड़े लोग तो थे ही इसके अलावा भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि कई लोग शूटिंग देखने भी पहुंचे थे.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक ने कमेंट किया, टाइम कितनी तेज भाग रहा है तीस साल हो गए इस फिल्म को. एक ने लिखा, मेरी फेवरेट फिल्म है ये 50 बार देख चुका हूं लेकिन आज भी मन नहीं भरता. एक ने कमेंट किया, दिलवाले फिल्म मेरी पुरानी फेवरेट है. एक ने लिखा, कितना रियल लग रहा है और हम कितने ही रोते और तड़पते थे इस गाने को सुनकर. एक ने कमेंट किया, भाई इस गाने को सुनकर आपको पता चल जाएगा ओल्ड इज गोल्ड क्यों है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com