विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

शाहरुख-ऐश्वर्या की 'मोहब्बतें' से जुड़ी पांच खास बातें, जिन्होंने फिल्म को बनाया यादगार

शानदार डायलॉग्स, दमदार किरदार, भव्य सेट और शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय जैसे कलाकार फिल्म मोहब्बतें में एक दो नहीं बल्कि ऐसी कई सारी खूबियां थीं, जो इस फिल्म को सफलतम फिल्मों की श्रेणी में लाकर खड़ा करती हैं.

शाहरुख-ऐश्वर्या की 'मोहब्बतें' से जुड़ी पांच खास बातें, जिन्होंने फिल्म को बनाया यादगार
शाहरुख-ऐश्वर्या की मोहब्बतें ने पूरे किए 22 साल
नई दिल्ली:

शानदार डायलॉग्स, दमदार किरदार, भव्य सेट और बॉलीवुड के शीर्ष के कलाकार फिल्म मोहब्बतें में एक दो नहीं बल्कि ऐसी कई सारी खूबियां थीं, जो इस फिल्म को सफलतम फिल्मों की श्रेणी में लाकर खड़ा करती हैं. सफेद कुर्ते पजामे और कंधे पर शॉल लिए जब अमिताभ बच्चन परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की बात करते हैं या शाहरुख खान अपने कंधे पर वायलिन रख खूबसूरत धुन बजाते तो सिनेमा हॉल में तालियां गूंज उठती थीं. हर किसी की निगाहों में आज भी फिल्म के वो सीन्स ताजा हैं. 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुआ आदित्य चोपड़ा की फिल्म को आज 22 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के किरदारों और गानों का क्रेज आज भी दर्शकों में बना हुआ है. आज हम इस फिल्म से जुड़ी उन बातों की चर्चा कर रहे हैं जो इसे खास बनाती हैं.

A post shared by Filmfare (@filmfare)

दमदार डायलॉग्स

फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा जब पहली बार अमिताभ बच्चन यानी गुरुकुल के मुखिया अपने स्टूडेंट्स के सामने खड़े होकर गुरुकुल के नियम और कायदे बताते हैं. अमिताभ बच्चन का परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है. इसके अलावा शाहरुख खान और अमिताभ के बीच के कई संवाद बेहद चर्चित रहे. शाहरुख का डायलॉग ‘मर भी जाए प्यार वाले, मिट भी जाए प्यार वाले.. जिंदा रहती हैं उनकी मौहब्बतें' भी काफी फेमस हुआ था.

रोमांटिक कहानी

फिल्म में एक नहीं बल्कि चार प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं. शाहरुख और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इसके अलावा उदय चोपड़ा-शमिता शेट्टी, जिम्मी शेरगिल-प्रीति झंगियानी, जुगल हंसराज और किम शर्मा की लव स्टोरी ने भी लोगों का दिल जीत लिया.

स्टारकास्ट

फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के बादशाह एक साथ नजर आए थे. इसके अलावा विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थीं. कई नए चेहरों को फिल्म में जगह दी गई, जिसमें उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी आदि शामिल थे.

भव्य सेट

आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए बेहद भव्य सेट तैयार किया था. गुरुकुल के सीन्स हो या फिर डांस सिक्वेंस फिल्म का सेट दिल चुरा ले जाता है.

बेहतरीन गाने

फिल्म के गाने बेहद फेमस हुए थे. चाहे फिल्म का टाइटल ट्रैक मोहब्बतें हो या फिर ‘क्या यही प्यार है' सान्ग या होली पर फिल्माया गाना ‘पैरों में बंधन है'. फिल्म का हर गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. 

Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
22 Years Of Mohabbatein, Film Mohabbatein, फिल्म मोहब्बतें की खास बातें, Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Shah Rukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com