विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

2005 में डेब्यू, 19 साल में किया 46 फिल्मों में काम, आज OTT की पहली लेडी सुपरस्टार बन गई है ये लड़की...पहचाना क्या?

फोटो में दिख रही इस बच्ची को फिल्मों में तो सफलता नहीं मिली, लेकिन जब ओटीटी पर मौका मिला तो कोहराम मचा दिया. आज ये ओटीटी की लेडी सुपरस्टार कही जाती हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?

2005 में डेब्यू, 19 साल में किया 46 फिल्मों में काम, आज OTT की पहली लेडी सुपरस्टार बन गई है ये लड़की...पहचाना क्या?
फोटो में दिख रही ये बच्ची है बड़ी स्टार
नई दिल्ली:

तस्वीर में पेंसिल पकड़े सोई ये बच्ची आज ओटीटी की दुनिया पर राज करती है. पढ़ाई में अव्वल रही इस बच्ची ने इकोनॉमिक्स और मैथ्स में डबल बैचलर डिग्री हासिल की है. लेकिन बचपन से ही फिल्मों और एक्टिंग की शौकीन रही इस बच्ची ने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का फैसला लिया और छोटी सी उम्र में ही कथक सीखी. एक्टिंग की धुन थी तो थियेटर ज्वाइन किया. फिर फिल्मों में आई और इसके बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखा और यहां की पहले लेडी सुपरस्टार बन गई.

2005 में किया डेब्यू

ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि राधिका आप्टे हैं. 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी राधिका नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. राधिका के पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे पुणे के एक हॉस्पिटल के चेयरपर्सन और न्यूरोसर्जन हैं. लेकिन राधिका के दिल में हमेशा से एक्टिंग के लिए प्यार रहा. साल 2005 में राधिका ने फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में राधिका, शाहिद की बहन बनी थीं.

बनीं ओटीटी क्वीन

इसके बाद वह शोर इन द सिटी, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, बदलापुर, पैडमैन, मांझी: द माउंटेन मैन, अंधाधुन और लस्ट स्टोरीज में नजर आईं और जबरदस्त काम किया. हिंदी के साथ ही वह तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने ओटीटी पर फोबिया, लस्ट स्टोरीज, मिसेस अंडरकवर, सीक्रेट गेम्स और घोल जैसे फिल्मों और शोज से ओटीटी क्वीन का टाइटल हासिल किया है. 19 सालों में राधिका 46 फिल्मों में काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com