विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

'ससुराल सिमर का' के 2000 एपिसोड पूरे, सिमर ने कहा- यह सीरियल मेरे दिल के करीब

टीवी धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' से जुड़े कलाकार व अन्य लोग इसके 2000 एपिसोड पूरे होने पर उत्साहित हैं.

'ससुराल सिमर का' के 2000 एपिसोड पूरे, सिमर ने कहा- यह सीरियल मेरे दिल के करीब
मुंबई: टीवी धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' से जुड़े कलाकार व अन्य लोग इसके 2000 एपिसोड पूरे होने पर उत्साहित हैं. कलर्स चैनल पर सिमर के किरदार में नजर आने वाली कीर्ति केलकर ने अपने बयान में कहा कि ससुराल सिमर का ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए और वास्तव में मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. यह धारावाहिक मेरे दिल के बेहद करीब है. रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह धारावाहिक 2011 से प्रसारित हो रहा है.

पढ़ें: जब 'ससुराल सिमर का' के रोली और सिद्धार्थ पहुंचे कान्स, देखें तस्वीरें...

धारावाहिक में माताजी का किरदार निभाने वाली जयती भाटिया ने कहा, "ससुराल सिमर का मेरे लिए केवल एक धारावाहिक नहीं है, यह मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मैं बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं कि इतनी सारी बाधाओं के बाद भी धारावाहिक की पूरी टीम ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा और आगे बढ़ती रही. उन्होंने कहा, मुझे बेहद गर्व है कि 'ससुराल सिमर का' ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए. धारावाहिक का 2000वां एपिसोड मंगलवार को प्रसारित होने वाला है.

VIDEO: अजब टीवी की गजब कहानी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com