2.0 Box Office Collection Day 33: रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई जारी है. रजनीकांत (Rajinikanth) की यह फिल्म अभी भी कई सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है. नए साल के मौके पर फिल्म '2.0 (Robot 2.0)'की डिमांड और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' को ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, जिसके कारण यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि रजनीकांत (Rajinikanth)' की फिल्म (Robot 2.0)' ने दुनियाभर में करीब 703 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 196 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. हालांकि अभी इसके रियल आंकड़े का इंतजार है .
New Year's Eve 2018: प्रियंका-निक से तैमूर अली खान तक, जानें कैसे नया साल मना रहे बॉलीवुड स्टार्स
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' अब चीन में भी रिलीज होगी और इसे वहां 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है. इस तरह रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देती हुई नजर आएगी. पहली बार किसी हिंदी फिल्म को इस पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' को शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), एमी जैक्सन (Amy Jackson), आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 500-600 करोड़ रुपये के बीच के बजट में बनी है.
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' आज नए साल के मौके पर क्या रिकॉर्ड बनाती है यह देखने वाली बात होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं